पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक से की बात,कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत-ब्रिटेन पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक से की बात,कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-27 17:01 GMT
पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक से की बात,कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क,दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चुने गए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से बात की और कहा कि कि हम दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करेंगें। दोनों देशों के बीच एफटीए को लेकर भी गंभीर बातचीत हुई है।पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"आज यूके के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर ऋषि सुनक को बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम एक व्यापक और संतुलित एफटीए को लेकर शीघ्र निष्कर्ष निकालने के महत्व पर भी सहमत हुए हैं"।

 

पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक उन्होंने मोदी की बधाई के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यूके और भारत दोंनों ही देश काफी कुछ शेयर करते हैं। मैं यह सोचकर काफी उत्साहित हूं कि हम अपने सुरक्षा, रक्षा एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने में लगे हैं। ऐसे में हम दो महान लोकतांत्रिक देश कितना कुछ हासिल कर सकते हैं। 
 

 

बता दें भारत और ब्रिटेन के बीच बहुत लंबे समय से एफटीए को लेकर बातचीत चल रही है। जब बोरिस जॉनसन ने पीएम बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और कहा था कि दीपावली तक समझौते को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अब ब्रिटेन के सियासी चेहरे बदल चुके हैं। यहां पर पहले बोरिस और फिर हाल ही में लिज ट्रस को  अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। अब देखना होगा कि क्या ऋषि सुनक इस डील को पूरा करने का काम करते हैं या नहीं। हालांकि पीएम मोदी ने बातचीत को दौरान कहा कि फिर से सहमति बन गई है। 


 

Tags:    

Similar News