सच्चे अर्थों में पीएम नरेंद्र मोदी हैं समाजवादी

उत्तर प्रदेश सच्चे अर्थों में पीएम नरेंद्र मोदी हैं समाजवादी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-16 10:30 GMT
सच्चे अर्थों में पीएम नरेंद्र मोदी हैं समाजवादी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सपा पर निशाना साधा और कहा कि एक पार्टी है जिसमें समजावाद छुआ तक नहीं है। सही मायने में पीएम नरेंद्र मोदी समाजवादी हैं। राजनाथ बुधवार को कानपुर की कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक पार्टी समाजवादी पार्टी है, समाजवादी वो होता है, जो आम जनता के भय और भूख का समाधान कर सके, वही समाजवादी है। यह काम भारत की राजनीति में कोई कर रहा है वो हमारे भाई नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं, सच्चे अर्थों में तो समाजवादी वो हैं।

उन्होंने कहा है कि जो कहा था वो हमने किया है, चुनावी घोषणा पत्र में जो भी डाला वो किया है। आपके भरोसे को आपके विश्वास को हम किसी भी कीमत में टूटने नहीं देंगे। वह बुधवार को कानपुर की कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि अपराधियों के लिए बुलडोजर की व्यवस्था की गई है। कब्जे की जमीन पर पूंजीपतियों का आवास नहीं बल्कि गरीबों का घर बन रहा है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी का नाम लेकर विपक्षियों पर तंज कसा है कि सपा सरकार में यहां कट्टा बनता था, यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा और न बना पाएगा। यहां पर मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे।

केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खोजी पत्रकार ने क्लेक्शान नामक अखबार में लिखा है, बड़ी संख्या में चीन की सेना के जवान मारे गए हैं। यहां पर राहुल गांधी और कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने ही देश को बदनाम करने पर आमादा हैं, अपने सेना के जवानों के शौर्य, सहास और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाने की कोशिश कर रही हैं। अब फैसला आपको को करना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इन्हें कैसे जवाब दिया जा सकता है।

कहा कि कोरोना का संकट पैदा हुआ था, इस संकट के बाद बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए, लाकडाउन में सब काम बंद हो गए। उस समय उन लोगों की चिंता करने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया, और आज 80 करोड़ लोगों को भारत के अंदर महीने में दो दो बार मुफ्त राशन मुहैय्या कराया जा रहा है। दुनिया के किसी देश में यह देखने को नहीं मिलेगा, जो आज हमारे भारत में प्रधानमंत्री जी ने किया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News