बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
विधानसभा चुनाव 2022 बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी समेत चार राज्यों के चुनावी नतीजों में बीजेपी सरकार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत को लेकर कार्यकर्ता खुशीयां मना रहे हैं, पार्टी मुख्यालय पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचकर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय, नई दिल्ली में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की अगुवाई पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। तथा पीएम मोदी का फूलों की माला पहनाकर अभिवादन किया। मंच पर पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।
कार्यक्रम में सबसे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार राज्यों में बहुमत पाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 37 साल में यह पहली बार है जब कोई पार्टी अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सरकार बना रही है। हमारा वोट शेयर भी बढ़ा है। नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी को लगातार चौथी बार आशीर्वाद मिला है। 2014 लोकसभा, 2017 विधानसभा, 2019 लोकसभा और अब 2022 विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता ने आशीर्वाद दिया है।
— BJP (@BJP4India) March 10, 2022
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही ये बात
नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुझसे दावा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी और यह वादा उन्होंने पूरा करके दिखा दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत करके यह जीत हासिल करवाई। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी ने देश को कई मुख्यमंत्री दिए, लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले सीएम को पहली बार दोबारा चुना है।, गोवा में सारे एग्जिट पोल गलत निकल गए, वहां की जनता ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है। 10 साल सरकार रहने के बाद भी वहां बीजेपी की सीटों की संख्या बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग ये कहकर यूपी को बदनाम करते हैं कि यहां के चुनाव में तो जाति ही चलती है। 2014 के चुनाव नतीजे देखें, 2017, 2019 के नतीजे देखें और अब फिर 2022 में भी देख रहे हैं, हर बार यूपी के लोगों ने विकासवाद की राजनीति को ही चुना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2022