केन्द्र पर जमकर बरसे ओवैसी, कहा- एक दिन भारत में भी हो सकता है श्रीलंका जैसा जनविद्रोह, लोगों का लोकतंत्र से उठ रहा भरोसा, कांग्रेस को लेकर भी कही बड़ी बात 

बीजेपी-कांग्रेस पर बिफरे ओवैसी केन्द्र पर जमकर बरसे ओवैसी, कहा- एक दिन भारत में भी हो सकता है श्रीलंका जैसा जनविद्रोह, लोगों का लोकतंत्र से उठ रहा भरोसा, कांग्रेस को लेकर भी कही बड़ी बात 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-31 18:48 GMT

डिजिटल डेस्क, जयपुर। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार केन्द्र पर जमकर हमला बोला। जयपुर में एक टॉक शो में हिस्सा लेने पहुंचे ओवैसी ने कहा, भारत के नागरिकों का लोकतंत्र पर से भरोसा उठ रहा है। देश में अभी जिस तरह का माहौल है उसे देखकर ऐसा लगता है कि यहां भी श्रीलंका जैसा जनविद्रोह हो सकता है। किसी दिन भारत के नागरिक भी उसी तरह प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएंगे जैसे श्रीलंका के राष्ट्रपति के आवास में घुस गए थे। 

जनता को नहीं रहा राजनैतिक दलों पर विश्वास

ओवैसी ने कहा कि आज के समय में राजनैतिक दल अशिक्षित हो रहे हैं। चाहे राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन हो, वकीलों का प्रदर्शन हो, सीएए या फिर अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन हो, पॉलिटिशियनों का सहयोग लिये बिना ही जनता खुद सड़कों पर उतरकर विरोध जता रही है। जनता को अब राजनैतिक दलों पर विश्वास नहीं रहा। यह प्रजातंत्र का बहुत बड़ी क्षति है। एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि, सभी राजनैतिक दलों को इस पर गंभीरता से विचार करके इसमें सुधार लाने का प्रयास करना चाहिए। 

कांग्रेस हमारी वजह से चुनाव नहीं हारती

राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले चुनाव पर बात करते हुए ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपनी पार्टी को बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाने पर कहा कि, हमारी पार्टी के चुनाव न लड़ने पर भी कांग्रेस हार जाती है। उसकी हार की वजह हम नहीं हैं। राजस्थान हो या एमपी सब जगह ऐसा ही हो रहा है। ओवैसी ने आगे कहा कि, ऐसे आरोप उनकी पार्टी पर लगते ही रहे हैं। राजस्थान किसी एक पार्टी का नहीं है। यह जितना दूसरी पार्टियों का है उतना ही मेरा भी है। 

कट्टरता फैलाने वालों का नाम बताएं डोभाल

हाल ही एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा था कि इस समय कुछ तत्व धर्म और विचारधारा के नाम पर देश में कटुता फैला रहे हैं। डोभाल के इस बयान पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि, अजीत डोभाल को उन लोगों के नाम सामने लाने चाहिए जो देश में कट्टरवाद को फैला रहे हैं उसे बढ़ावा दे रहे हैं। 
 
बता दें ओवैसी ने कुछ दिनों पहले जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेस अब कभी सत्ता में वापस नहीं आ सकती। उसका खात्मा जितनी जल्दी हो जाए देश के लोकतंत्र के लिए उतना ही अच्छा होगा। 


 

Tags:    

Similar News