चन्नी नहीं ये नेता कांग्रेस के लिए लाएंगे हिंदू वोट, पंजाब में कांग्रेस की बड़ी रणनीति
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 चन्नी नहीं ये नेता कांग्रेस के लिए लाएंगे हिंदू वोट, पंजाब में कांग्रेस की बड़ी रणनीति
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सियासी समीकरण बैठाने में जुट गई है। पार्टी अब पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। बता दें कि कांग्रेस ने पंजाब विधान सभा चुनाव को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने अंबिका सोनी को चुनाव समन्वय समिति की अध्यक्ष और प्रदेश में पार्टी के सीनियर नेता सुनील जाखड़ को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
— ANI (@ANI) December 6, 2021
अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ सीएम की रेस से हुए थे बाहर
आपको बता दें कि कैप्टन के इस्तीफे के बाद सीएम की रेस में अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ का नाम आगे चल रहा था। लेकिन कांग्रेस ने दलित और सिख वोट साधने के लिए सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखा और चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बना दिया। माना जाता है कि अंबिका सोनी ने खुद को सीएम बनने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि पंजाब में किसी सिख को ही सीएम बनाया चाहिए। उनकी यही राय थी कि सिखों के हिसाब से पंजाब एकमात्र राज्य है, इसलिए उसी वर्ग के नेता को यहां लीडरशिप का मौका मिलना चाहिए।
हिंदू वोट बैंक पर काग्रेस की नजर
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी को यह चिंता सता रही है कि कहीं हिंदू वोट आम आदमी पार्टी को न चला जाए। शायद इन्हीं वजहों के कारण कांग्रेस ने अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ को प्रमोट किया है। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के लगातार पंजाब दौरों से भी कांग्रेस टेंशन में बताई जा रही थी। पंजाब में सुनील जाखड़ हिंदू जाट बिरादरी के नेता हैं और उनकी सिखों के बीच अच्छी छवि मानी जाती है।
कैप्टन का नया दफ्तर
आपको बता दें कि कैप्टन ने सीएम पद से इस्तीफे के बाद पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी बनाई है तथा अपनी पार्टी का चंदीगढ़ में दफ्तर भी खोला है। गौरतलब है कि कैप्टन ने घोषणा की है कि भाजपा और शिरोमणि अकाली दल(संयुक्त) के साथ वे सीटों की शेयरिंग का जल्द ऐलान करेंगे।