संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने आज पेश होंगी नवनीत राणा - गिरफ्तारी के दौरान दुर्व्यवहार को लेकर रखेंगी अपना पक्ष
नई दिल्ली संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने आज पेश होंगी नवनीत राणा - गिरफ्तारी के दौरान दुर्व्यवहार को लेकर रखेंगी अपना पक्ष
- कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आज लोकसभा की संसदीय विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर गिरफ्तारी और जेल में रहने के दौरान अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर अपना पक्ष रखेंगी।
दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद पर नवनीत राणा और उनके पति महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद रवि राणा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए नवनीत राणा ने पुलिस पर यह आरोप लगाया कि उनकी जाति की वजह से उन्हें बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित रखा गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए थे। अदालत द्वारा जमानत पर रिहा करने के बाद नवनीत राणा ने दिल्ली आकर 9 मई को लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी सारे मामले की जानकारी दी।
लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद आईएएनएस से बात करते हुए नवनीत राणा ने कहा था कि उन्होंने थाने और जेल में अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार और अत्याचार की जानकारी देते हुए स्पीकर साहब से कार्रवाई की मांग की है।
इन्ही शिकायतों के मद्देनजर नवनीत राणा आज लोकसभा की संसदीय विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखेंगी। आपको बता दें कि, झारखंड से भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह, इस 15 सदस्यीय विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद इस समिति के सदस्य हैं, हालांकि फिलहाल समिति में एक स्थान खाली है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.