विधायक मुख्तार अंसारी को है अपनी जान की चिंता, कहा- मुझे जेल में दिया जा सकता है जहर

बहुजन समाज पार्टी विधायक मुख्तार अंसारी को है अपनी जान की चिंता, कहा- मुझे जेल में दिया जा सकता है जहर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-24 06:31 GMT
विधायक मुख्तार अंसारी को है अपनी जान की चिंता, कहा- मुझे जेल में दिया जा सकता है जहर
हाईलाइट
  • मुख्तार अंसारी ने कहा
  • उन्हें जेल में दिया जा सकता है जहर

डिजिटल डेस्क, बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल के अंदर अपनी जान को खतरा होने की आशंका व्यक्त की है। मुख्तार ने गुरुवार को बाराबंकी में एमपी विधायक विशेष अदालत में वर्चुअल उपस्थिति के दौरान अपना डर व्यक्त किया।

मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने संवाददाताओं से कहा कि अंसारी ने विशेष अदालत को बताया कि जहर देकर उनकी हत्या की जा सकती है। गौरतलब है कि 2018 में जब मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद थे, तब परोसी गई चाय पीने के बाद वे और उनकी पत्नी बीमार पड़ गए थे। दोनों अस्पताल में भर्ती थे।

मुख्तार एक एम्बुलेंस के पंजीकरण से संबंधित जाली दस्तावेज के संबंध में दर्ज एक मामले में पेश हो रहे थे, जिसका इस्तेमाल उन्होंने रोपड़, पंजाब में किया था। बाराबंकी पुलिस ने जांच के बाद मुख्तार के साथ अलका राय व 12 अन्य को मामले में नामजद किया था। जिसकी सुनवाई की अगली तारीख सात अक्टूबर है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News