गुजरात के दोबारा सीएम बनेंगे भूपेंद्र पटेल, गांधीनगर स्थित बीजेपी कार्यालय कमलम में नव निर्वाचित विधायकों ने चुना विधायक दल का नेता
लाइव अपडेट गुजरात के दोबारा सीएम बनेंगे भूपेंद्र पटेल, गांधीनगर स्थित बीजेपी कार्यालय कमलम में नव निर्वाचित विधायकों ने चुना विधायक दल का नेता
- पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कार्यालय पहुंचे
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में गुजरात में सीएम के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम 4 बजे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और भूपेंद्र पटेल के साथ दिल्ली आएंगे। दिल्ली मे आकर वह पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई और इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से नेता बनाया गया है। भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आने वाले 5 साल में गुजरात का और विकास होगा और यहां की जनता की अपेक्षा पूरी होगी: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी pic.twitter.com/Zo5iqzjyc9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2022
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर। गांधीनगर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय कमलम में स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कार्यालय पहुंचे
गुजरात: भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर। गांधीनगर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय कमलम में स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/3wrRLXLHLB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2022
नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी की मिली जीत को गुजरातियों की जीत बताया। विधायक पटेल ने कहा ये सभी गुजरातियों के लिए बड़ा दिन है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी है। विधायक दल की बैठक में पार्टी का जो भी फैसला होगा उसे सभी 157 विधायक स्वीकार करेंगे। हम सब ये ही मानते हैं कि पार्टी का नेतृत्व ही गुजरात को और मजबूती देगा
ये सभी गुजरातियों के लिए बड़ा दिन है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी है। विधायक दल की बैठक में पार्टी का जो भी फैसला होगा उसे सभी 157 विधायक स्वीकार करेंगे। हम सब ये ही मानते हैं कि पार्टी का नेतृत्व ही गुजरात को और मजबूती देगा: नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल, गांधीनगर, गुजरात pic.twitter.com/RTgHggATyG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2022