महाराष्ट्र बीजेपी की उद्धव ठाकरे को चेतावनी, शब्दों का सही चयन करें नहीं तो घर से निकलना हो जाएगा मुश्किल

उद्धव को चुनौती महाराष्ट्र बीजेपी की उद्धव ठाकरे को चेतावनी, शब्दों का सही चयन करें नहीं तो घर से निकलना हो जाएगा मुश्किल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-06 05:28 GMT
महाराष्ट्र बीजेपी की उद्धव ठाकरे को चेतावनी, शब्दों का सही चयन करें नहीं तो घर से निकलना हो जाएगा मुश्किल

डिजिटल डेस्क, मुबंई। महाराष्ट्र की सियासत इन दिनों चरम पर है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मौजूदा सरकार पर हमलवार हैं। बीते मंगलवार को उन्होंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बेकार गृहमंत्री कह कर संबोधित किया और उनकी इस्तीफे की मांग भी कर डाली थी। जिसके जवाब में भाजपा ने उन्हें निजी हमले करने से माना किया था। अब इसी मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और मंत्री ने ठाकरे को चुनौती दी है कि, अगर वो अब निजी हमले करने से बाज नहीं आते हैं तो उनका घर से निकलना मुश्किल कर देंगे। 

महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे को निजी टिप्पणी न करने की सलाह देते हुए कहा, "पहली बार हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस पर निजी हमला करने पर उद्धव ठाकरे को माफ कर दिया गया, लेकिन अगर उन्होंने इसे दोहराया तो हम सहन नहीं करेंगे। अगर उन्होंने फडणवीस पर फिर निजी हमला किया, तो हम उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे।" उन्होंने आगे कहा, जब बीजेपी और शिवसेना की सरकार प्रदेश में थी, तब फडणवीस ने उनकी सारी बातें मानी थी लेकिन आज ठाकरे उन पर निजी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बावनकुले ने कहा, अगर ठाकरे में दम है तो एक बार फिर देवेंद्र पर टिप्पणी करके दिखाएं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं।

शब्दों का सही चयन करें- पाटिल

चंद्रशेखर बावनकुले के अलावा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने भी उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ठाकरे को, अपने शब्दों को नाप तोल कर बोलने का सुझाव दिया। पाटिल ने कहा, देवेंद्र पर जिस तरह उद्धव ठाकरे ने निजी हमला किया वो बेहद शर्मनाक है। ठाकरे ने जब से महाराष्ट्र की सत्ता गंवाई है तब से वो निराश हैं। उद्धव को शब्दों का चयन सही तरीके से करना चाहिए, नहीं तो राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। पाटिल ने ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा "यदि आप हमारी आलोचना करते हैं, तो हम भी उसी तरह से आपको जवाब देंगे।" 

उद्धव ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि, पुणे में उद्धव गुट शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर हमला हुआ था। जिसकी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने फडणवीस को "बेकार" गृहमंत्री बताते हुए उनकी इस्तीफे की मांग की थी। ठाकरे ने कहा था, "महाराष्ट्र को एक बेकार गृहमंत्री मिला है। एक असहाय और चाटुकार व्यक्ति यहां गृहमंत्री है, जिसके राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है।"


 

Tags:    

Similar News