लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, अडानी मामले को लेकर सदन से सड़क तक हंगामा, दिल्ली लौटे राहुल गांधी आज लोकसभा में ले सकते हैं भाग

बजट सत्र दूसरा चरण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, अडानी मामले को लेकर सदन से सड़क तक हंगामा, दिल्ली लौटे राहुल गांधी आज लोकसभा में ले सकते हैं भाग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-15 05:42 GMT
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, अडानी मामले को लेकर सदन से सड़क तक हंगामा, दिल्ली लौटे राहुल गांधी आज लोकसभा में ले सकते हैं भाग

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। राहुल गांधी आज विदेश से दिल्ली लौटे हैं। उनके आज संसद में भाग लेने की संभावना है। राहुल गांधी के विदेशी धरती पर दिए बयान को लेकर सत्ता पर लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो गया है। वहीं तमाम विपक्षी दल मंहगाई, भ्रष्टाचार, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग और अडानी मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार तीखे हमले कर रहे हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है। शोर शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया हैं।

विदेश में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर भाजपा द्वारा मांगे गए माफीनामा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से कहा माफीनामा मांगने वालों से मैं एक सवाल पूछता हूं। मोदी जी ने 5-6 देशों में जाकर हमारे देश के लोगों को अपमानित किया और कहा कि हिंदुस्तान में पैदा होना एक बहुत बड़ा पाप है। उन्होंने आगे कहा कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम किया जा रहा है, सभी टीवी चैनलों को दबाया जा रहा है, सच बोलने वाले लोगों को जेल में डाला जा रहा है, ये लोकतंत्र को खत्म करने की प्रक्रिया नहीं है तो क्या है? इसलिए माफी का कोई सवाल नहीं है।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अडानी समूह के मुद्दे पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने मार्च को लेकर कहा है कि ये मार्च जरूरी है,ये ईडी कार्यालय की तरफ हमारा प्रतिनिधित्व होगा। जिस तरह से देश में BJP की सरकार अपने राज्य के विरोधियों को टारगेट कर रही हैं जैसे कि सत्ताधारी लोग दूध के धुले हैं। हमारे जैसे लोग जो उनसे सवाल करते हैं उन्हें वो टारगेट करते हैं।

राउत ने आगे कहा कि सत्ता पक्ष से सवाल करने वाले लोगों को जेल में डाला जा रहा है। लेकिन गौतम अडानी जिसने इतना बड़ा घोटाला बीजेपी के साथ मिलकर किया तो उन्होंने उन्हें कोई समन नहीं भेजा। आज हम ईडी पर जाएंगे और उनसे सवाल पूछेंगे कि उनके खिलाफ क्यों कोई कार्रवाई नहीं हो रही है:

अडानी मामले को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों की ओर से मार्च निकालने को लेकर बैठक हुई। मार्च को देखते हुए ईडी कार्यालय के बाहर भारी तादाद में पुलिस बल तैनातकर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।

बीजेपी नेता और केंद्रीय  मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ये खेद व्यक्त किया कि क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं आपने विदेश में कहा कि देश में उन्हें किसी विश्वविद्यालय में बोलने का अधिकार नहीं है। ऐसा है तो 2016 में दिल्ली में जब एक विश्वविद्यालय में 'भारत तेरे टूकड़े होंगे' का नारा लग रहा था तब आपने वहां जाकर इसका समर्थन किया, वो क्या था?।

 LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ TMC सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया।

Tags:    

Similar News