मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी, घायलों को मिलेंगे 10 लाख रुपये
किसानों के दर्द पर सियासत का मरहम मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी, घायलों को मिलेंगे 10 लाख रुपये
डिजिटल डेस्क, लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की कार ने कथित तौर पर प्रदर्शनकारी किसानों को रौंद दिया। इस हादसे में 4 किसानों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद भड़की हिंसा में और पांच लोग मारे गए। एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे बवाल में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। लखीमपुर खीरी में तिकुनिया पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और 15 अन्य के खिलाफ लखीमपुर खीरी में हत्या और हिंसा भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। सोमवार को यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। रविवार की हिंसा के बाद से लापता एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप का शव सोमवार को मुर्दाघर में मिला, जिसमें चार किसानों सहित मरने वालों की संख्या नौ हो गई।
LIVE अपडेट
उत्तर प्रदेश के ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपये का मुआवजा सरकार के द्वारा दिया जाएगा। घायलों को 10 लाख रुपये का अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। मृतकों के घर के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
#WATCH मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपये का मुआवजा सरकार के द्वारा दिया जाएगा। घायलों को 10 लाख रुपये का अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। मृतकों के घर के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी: लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर प्रशांत कुमार, ADG (क़ानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/gZSBFfcDxW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2021
- गुस्साई प्रियंका गांधी इस घटना के विरोध में उपवास शुरू कर चुकी हैं। साथ ही उनकी झाड़ू लगाती वीडियो भी वायरल हो रही है।
ये अनशन है- अन्नदाता के अधिकार के लिए, संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए।
— Congress (@INCIndia) October 4, 2021
भाजपाई हुकूमत हमारे लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकारों को नहीं कुचल सकती।
गाँधीजी के पथ पर चलते हुए अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी। #KhooniDarpokBJP#लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/qrO636YHrq
हिरासत में लिए जाने से पहले और बाद का प्रियंका गांधी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रियंका उन्हें हिरासत में लेने वाले पुलिसवालों पर गुस्से में बरसती नजर आ रही हैं।
Courage, thy name is @PriyankaGandhi !! pic.twitter.com/XQ45nL2aVf
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 4, 2021
- लखीमपुर खीरी पर योगी सरकार मुस्तैद, सीएम योगी ने बुलाई बड़ी बैठक। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सहित आला अधिकारी बैठक मे मौजूद रहेंगे। सीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट भी बुलवाई।
- हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
भाजपा सरकार किसानों को कुचलने की राजनीति कर रही है, किसानों को खत्म करने की राजनीति कर रही है। pic।twitter।com/51R5Kmt41B
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 4, 2021
- अखिलेश यादव और रामगोपाल दोनों पुलिस हिरासत में।
- अखिलेश यादव को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और अपनी गाड़ी में बिठा लिया।
- रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को दिल्ली से लखीमपुर खीरी जाते हुए उनका काफिला गढ़ टोल से निकला। सूचना मिलते ही गढ़ पुलिस भी दौड़ पड़ी।
- गोंडा में पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के घर के बाहर फोर्स तैनात की गई है। वहीं सपा नेता सूरज सिंह की गतिविधियों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं।
- प्रशासन देखता खड़ा रह गया, शिवपाल यादव लखीमपुर के लिए निकले
- सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस गाड़ी में आग लगाई।
- अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार सच छिपा रही है। किसानों की मांगें जायज हैं, लंबे समय से वह आंदोलन कर रहे हैं।
- वरुण गांधी ने भी घटना पर ट्वीट किया। वरूण गांधी ने लिखा कि मैं किसानों को श्रद्धांजलि देता हूं और सीएम से मामलले में सख्त कार्रवाई का निवेदन करता हूं।
लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ। pic।twitter।com/e2tE1x4z3T
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 4, 2021
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए विपक्ष ने सियासत शुरू कर दी है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, मायावती समेत कई बड़े नेताओं ने बीजेपी को घेरने शुरू कर दिया है। लखीमपुर खीरी की घटना में केंद्रीय मंत्री अशोक मिश्र के बेटे आशीष की गाड़ी से कुचलकर किसानों की मौत के मामले में पुलिस ने आशीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आशीष समेत 15 लोगों के खिलाफ बलवा और साजिश रचने का मामला भी कायम किया गया है।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में अजय मिश्रा टेनी ने कहा, किसानों के बीच छुपे हुए कुछ उपद्रवी तत्वों ने उनकी (भाजपा कार्यकर्ताओं) गाड़ियों पर पथराव किया, लाठी-डंडे से वार करने शुरू किए। फिर उन्हें खींचकर लाठी-डंडों और तलवारों से मारापीटा, इसके वीडियो भी हमारे पास हैं। उन्होंने गाड़ियों को सड़क से नीचे खाई में धक्का दिया। उन्होंने गाड़ियों में आग लगाई, तोड़फोड़ की। मेरा बेटा कार्यक्रम खत्म होने तक वहीं(कार्यक्रम स्थल) था, उन्होंने जिस तरह से घटनाएं की हैं अगर मेरा बेटा वहां(घटनास्थल पर) होता तो वो उसकी भी पीटकर हत्या कर देते। हमारे कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है। हमारे तीन कार्यकर्ता और ड्राइवर मारा गया है। हम इसके खिलाफ एफआईआर कराएंगे, इसमें शामिल सभी लोगों पर धारा 302 का केस लगाया जाएगा।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की घटना पर दुख जताया। सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी। लखीमपुर की घटना पर ज़िलाधिकारी अरविंद चौरसिया का कहना है कि ये घटना दिन के 3-3:15 बजे की है, रोड के दोनों तरफ लोग खड़े थे। विपरीत दिशा से आती हुई तीन गाड़ियों की उनसे दुर्घटना हुई। हम प्राथमिकी दर्ज़ कराने की कार्रवाई कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है। किसान हूं, किसानों का दर्द समझता हूं। इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए कल सुबह लखीमपुर जाऊंगा। लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़कते ही पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए विपक्षी नेता लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए। हालांकि, उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी देर रात लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं, लेकिन उन्हें सीतापुर के हरगांव में हिरासत में ले लिया गया। प्रियंका रात भर यूपी पुलिस को छकाती रहीं। करीब 5 घंटे तक प्रियंका और यूपी पुलिस के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा।
ये उत्तर प्रदेश पुलिस है। सत्ता के अहंकार में आवाज दबा रहे हैं। किसानों के परिवार से मिलने से रोका जा रहा है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 4, 2021
न्याय की आवाज़ कभी दबती नहीं है।#लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic।twitter।com/0HrPujAPzG
यहां समझें पूरा मामला
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा था। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे उन्हें रिसीव करने जा रहे थे, लेकिन इस दौरान किसानों ने रास्ता रोक लिया और काले झंडे दिखाए। झड़प के दौरान गाड़ी की टक्कर से किसानों की मौत हो गई, जिसके बाद किसानों ने भारी हंगामा किया। स्थिति को काबू में करने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी भेजा है। पुलिस की कई कंपनियां भी मौके पर तैनात हैं। लखीमपुर की घटना के बाद किसान नेताओं ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत देर रात ही लखीमपुर खीरी पहुंच गए।
किसान करेंगे प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद देर रात मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने एक पंचायत बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस हिंसा में कथित तौर पर आठ लोगों की मौत हो गई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इस घटना के बाद से राज्य में तनाव का माहौल है। किसान नेताओं से लेकर राजनीतिक नेताओं तक हर कोई लखीमपुरी खीरी पहुंचने की कोशिश कर रहा है। नरेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया और घटना पर नाराजगी जताई। जानकारी के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि किसान हिंसा के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी की कल की घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लखीमपुर खीरी के दौरे के मद्देनज़र लखनऊ में उनके आवास के बाहर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। उनके आवास के बाहर उनके समर्थक भी जुटे हैं। pic।twitter।com/fiHQn6Fd60
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2021