केजरीवाल ने सर्वोदय विद्यालय का किया शिलान्यास, सिसोदिया को किया याद

दिल्ली केजरीवाल ने सर्वोदय विद्यालय का किया शिलान्यास, सिसोदिया को किया याद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-08 10:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ईस्ट विनोद नगर में राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भी याद किया।

शिलान्यास के दौरान केजरीवाल ने कहा, पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में आज एक और सरकारी स्कूल की नई इमारत की आधारशिला रखी। ये इमारत किसी भी विदेशी स्कूल और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग जैसी शानदार होगी। आज मैं और अतिशी इस स्कूल का शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन इसका उद्घाटन मैं और मनीष सिसोदिया साथ में करेंगे। मनीष सिसोदिया ने ही इस इमारत का प्लान बनाया था। उनके द्वारा शुरू की गई इस शिक्षा क्रांति को हम मिशन मोड पर यूँ ही जारी रखेंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा, राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय में फ्रेंच-जर्मन-स्पेनिश-जापानी पढ़ाई जाती है। मैं चैलेंज करता हूं, किसी प्राइवेट स्कूल में इतनी विदेशी भाषाएं पढ़ाई जाती हों तो मेरा नाम बदल देना। ये स्कूल कोलंबिया विश्वविद्यालय की तरह दिखाई देगा। ऐसा लगेगा बच्चा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़कर आया है।

केजरीवाल ने कहा कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का पीएम बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्ज़ी डिग्री लेकर पीएम बने।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News