भ्रष्ट और बेशर्म हैं केजरीवाल सरकार - अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली भ्रष्ट और बेशर्म हैं केजरीवाल सरकार - अनुराग ठाकुर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-26 13:31 GMT
भ्रष्ट और बेशर्म हैं केजरीवाल सरकार - अनुराग ठाकुर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को भ्रष्ट और बेशर्म सरकार बताते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से मुक्ति चाहती है और भाजपा दिल्ली नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है।

नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इतनी बेशर्मी से काम करने वाली सरकार उन्होंने पहली बार देखी है, जिस सरकार का स्वास्थ्य मंत्री जेल में मसाज के मजे ले रहा हो और फिर भी इस्तीफा ना दे रहा हो, तो इससे पता लगता है कि ये भ्रष्ट तो हैं ही, बेशर्म भी हैं। ठाकुर ने आगे कहा कि दिल्ली के लोग जिस तरह से प्रदूषण से मुक्ति चाहते हैं ठीक उसी प्रकार अब इनसे भी मुक्ति पाना चाहते हैं।

केजरीवाल सरकार पर हमला जारी रखते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कारनामे हीं ऐसे हैं कि इस सरकार के शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में फंसे हैं और स्वास्थ्य मंत्री जेल में मसाज करवा रहे हैं। मंत्री को जेल में ही 5 स्टार खाना मिल रहा है। ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे कि वो दिल्ली को लंदन बनाएंगे और अब ऐसा लग रहा है कि वो सब कुछ जेल में ही बना रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है और लोग एक बार फिर से दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा को लाने जा रहे हैं।

भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में पार्कों का विस्तार किया, सभी मे ओपन जिम लगवाए। दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनी के 60 लाख लोगों को अवसर दिया। घरों की हाइट को 15 मीटर की बजाय बढ़ाकर 17.5 मीटर करने का फैसला किया है। 50 मीटर के घरों का भी हाउस टैक्स माफ किया और साथ ही गरीबों को जहां झुग्गी वहीं मकान देने का भी काम किया।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News