कमल नाथ ने अफसर-कर्मचारियों को चेताया, हमारी चक्की बहुत बारीक पीसती है

मध्य प्रदेश कमल नाथ ने अफसर-कर्मचारियों को चेताया, हमारी चक्की बहुत बारीक पीसती है

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-09 16:00 GMT
कमल नाथ ने अफसर-कर्मचारियों को चेताया, हमारी चक्की बहुत बारीक पीसती है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा पर दबाव के सहारे चुनाव जीते का आरोप लगाते हुए सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा चुनाव में की गई मनमानियों का हम भी जवाब देंगे, हमारी भी चक्की चलेगी और आप जानते हैं कि हमारी चक्की बहुत बारीक पीसती है।

पंचायती राज सम्मेलन में प्रदेश भर से आए पंचायत प्रतिनिधिया को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा, मुझे ज्ञात है कि किन परिस्थितियों से गुजर कर आपने जीत हासिल की, आज भाजपा राज में आप किन परिस्थितियों से मुकाबला कर रहे हैं। पैसा, पुलिस प्रशासन के आधार पर दबाव की राजनीति की गई थी और आज भी की जा रही है, बड़े दुख की बात है कि भाजपा के पास कोई उपाय नहीं था, किस प्रकार मानमानी की गई और आप पर सरकार का दबाव बनाया गया, आज भाजपा के पास इसके अलावा कुछ नहीं है, आपके साथ अन्याय हुआ है।

कमल नाथ ने आगे कहा, शासकीय कर्मचारी और अधिकारियों द्वारा चुनाव में की गई मनमानियों का हम भी जवाब देंगे, हमारी भी चक्की चलेगी और आप जानते हैं कि हमारी चक्की बहुत बारीक पीसती कांग्रेस की सरकार बनते ही पंचायत प्रतिनिधियों को उनके प्रशासनिक अधिकार प्रदान किये जायेंगे।

कमल नाथ ने कहा कि 15 साल बाद हमारी सरकार बनी थी, 15 महीने चली। सरकार में एकता का परिचय दिया। भाजपा ने हमंे ऐसी सरकार दी थी, जो महिलाओं पर अत्याचार में, किसानों की आत्महत्या में, बेरोजगारी में नंबर वन थी। हमने शुरूआत की थी कि कृषि क्षेत्र में क्रांति आए, किसानों के लिए खाद बीज की व्यवस्था हो, उन्हें उचित मूल्य मिले। किसानों का दो लाख रूपए तक का कर्जा माफ करने का कार्य हमने किया।

कमल नाथ ने कहा कि हमारी कोशिश रही कि मध्यप्रदेश को एक नई पहचान मिले, इसके लिए हमने शुद्ध के लिये युद्ध शुरू किया, माफियाओं के खिलाफ युद्ध शुरू किया, मध्य प्रदेश की पहचान एक विश्वास की है, जिससे निवेश आता है, वह पहचान जिसकी आज प्रदेश को बहुत बड़ी आवश्यकता है।

कमल नाथ ने कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चल कर भारत जोड़ों यात्रा कर रहे हैं, यात्रा में कितना जोश और उत्साह है, यह यात्रा हमारे देश को जोड़ने की संस्कृति की रक्षा करने के उद्देश्य से की जा रही है। आज हमारी संस्कृति पर खतरा बना है, आपको तय करना है कि आप सभी जमीनी स्तर से कार्य करें और भाजपा सरकार की पोल खोंले। हमें 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाना है।

अभा कांग्रेस के मप्र के प्रभारी जे.पी. अग्रवाल ने चुनाव लड़ने वालों की समस्याओं का अहसास होने का जिक्र करते हुए कहा, आप किन परिस्थितियों में यह चुनाव जीत कर आये है, हम जानते है। पंचायत के चुनाव में सरपंच चुनाव, जनपद चुनाव तथा उनके वोटों की गिनती को बदला गया, उसके बाद भी आप जीत कर आए। आपका सहयोग होगा तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती और हम भारतीय जनता पार्टी को धूल चटा सकते हैं।

मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोंविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और मप्र शासन के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित किया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News