कांग्रेस की ओर से सीएम पद को लेकर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान, प्रदेश में आम आदमी पार्टी की एंट्री को लेकर भी कही ये बातें

विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस की ओर से सीएम पद को लेकर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान, प्रदेश में आम आदमी पार्टी की एंट्री को लेकर भी कही ये बातें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-10 09:54 GMT
कांग्रेस की ओर से सीएम पद को लेकर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान, प्रदेश में आम आदमी पार्टी की एंट्री को लेकर भी कही ये बातें

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 10 माह का वक्त बचा है। इस बीच राज्य में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। जहां एक तरफ कमलानाथ कह रहे हैं कि वह कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं है, तो वहीं दूसरे तरफ कमलनाथ के करीबी नेताओं ने राज्य के विभिन्न शहरों में पोस्टर लगाकर दावा किया था कि वह विधानसभा चुनाव के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। पोस्टरों के सामने आने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता अरुण यादव और जीतू पटवारी जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पार्टी ने किसी नेता पर मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला नहीं किया है और चुनाव के बाद आलाकमान और पार्टी के सदस्य मुख्यमंत्री पद का फैसला लेंगे। 

राजधानी भोपाल में मीडिया से कमलनाथ ने कहा, मैंने कभी इस बात को नहीं कहा मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चुनाव के बाद सीएम का फैसला करेगी। मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं और मध्य प्रदेश के निवासियों के भविष्य को बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

जनता की इच्छा पर पद का फैसला होगा - कमलनाथ

पूर्व सीएम कलमनाथ ने कहा कि, प्रदेश अब भ्रष्ट राज्य, कुपोषित राज्य, अपराध राज्य और ऋण राज्य में बदल गया है। जिसका एहसास अब प्रदेश की जनता को भी हो गया है। आगमी विधानसभा चुनाव में उनकी उम्मीदों के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि वह सत्ता परिवर्तन होने पर मतदाताओं की इच्छा को देख सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने राज्य में बदलाव लाने का मन बना लिया है। मालूम हो कि , कमलनाथ कुछ माह पहले कांग्रेस विधायकों के आंतरिक सर्वेक्षण और क्षेत्र में उनके प्रदर्शन को लेकर काफी मुखर थे। नाथ ने कहा कि, मुझे किसी सर्वेक्षण की जरूरत नहीं है। चुनाव के सालभर पहले हुए सर्वे के नतीजे अब से बिल्कुल अलग थे। यह भी सच है कि चुनाव से पहले कई चीजे बदल जाती हैं और टिकट वितरण वर्तमान स्थिति पर ही होता है। 

बीजेपी पर साधा निशाना

कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने राज्य के सीएम के खिलाफ जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि 16 साल से अधिक समय तक राज्य पर शासन करने वाला व्यक्ति अब मुझसे 15 महीने के कार्यकाल पर सवाल पूछ रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के कारण केवल 11 महीने मिले। इस दौरान हमने किसानों का कर्ज माफ किया। यहां तक की हमने 1 रूपये प्रति यूनिट की दर से राज्य में बिजली मुहैया कराई।

कमलनाथ ने आप को लेकर कसा तंज

इसके बाद पत्रकारों द्वारा आम आदमी पार्टी के एंट्री को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आएंगे और मुफ्त की घोषणा करेंगे लेकिन उन्हें पहले पंजाब का जायजा लेना चाहिए जहां लोग खालिस्तान के पक्ष में नारे लगा रहे हैं। 


 


 

Tags:    

Similar News