रविवार को आएंगे 11 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे, कांग्रेस ने जताया इतनी सीटें जीतने का भरोसा, फिलहाल बीजेपी खेमे में खामोशी
नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे कल रविवार को आएंगे 11 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे, कांग्रेस ने जताया इतनी सीटें जीतने का भरोसा, फिलहाल बीजेपी खेमे में खामोशी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश नगर निगमों के प्रथम चरण वोटिंग की मतगणना का इंतजार सभी प्रदेशवासियों को बेसर्बी से हैं। इस बार के नगरीय निकायों के नतीजों में बीजेपी को झटका लगना तय माना जा रहा हैं। आपको बता दें अभी सूबे की सभी 16 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था, लेकिन इस बार बीजेपी के खाता से कुछ मेयर की कुर्सियों का खिसकना पक्का माना जा रहा है। कांग्रेस की माने तो उनका कहना है कि हमारी सात सीटों पर जीत पक्की हैं, वहीं अन्य सीटों पर जीतने की उम्मीद है। कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है कि इस बार कांग्रेस जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, इंदौर, सागर ग्वालियर, भोपाल की सीट जीत रही हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर भी निशाना साधा, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी प्रशासन के बीच सांठगांठ चल रही हैं कि कैसे कांग्रेस को मिल रही उन सीटों को कम किया जा सकता है जहां वोटों में मामूली अंतर जीत हार तय करेगा।
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 49 जिलों के 133 नगरीय निकाय में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में के नगर निगम महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों को मिले वोटों की काउंटिंग कल यानि कि 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी, आपको बता दें पहले चरण के लिए कुल 13 हजार 148 पोलिंग बूथ केंद्र बनाए गए थे। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ था।
एक्शन मोड में कमलनाथ
हालांकि बीजेपी और प्रशासन की साजिश से बचने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ ने कल 17 जुलाई को प्रदेश के 11 नगर निगमों में होने वाली मतगणना के लिए विशेष व्यवस्था की है। मतगणना के दिन कमलनाथ भोपाल में बनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ मोबाइल पर संवाद के लिए भी मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे। इसके लिए हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा और पूरी लीगल टीम भी नियम कानून कायदे के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी। जिसकी जानकारी सभी प्रत्याशियों को दे दी हैं।