महिला वोटर्स पर दांव खेलने में एक कदम आगे निकले कमलनाथ, लाड़ली बहन योजना के मुकाबले हर महिला को इतनी रकम देने का वादा और 5 सौ में सिलेंडर

कमलनाथ का चुनावी वादा महिला वोटर्स पर दांव खेलने में एक कदम आगे निकले कमलनाथ, लाड़ली बहन योजना के मुकाबले हर महिला को इतनी रकम देने का वादा और 5 सौ में सिलेंडर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-20 09:52 GMT
महिला वोटर्स पर दांव खेलने में एक कदम आगे निकले कमलनाथ, लाड़ली बहन योजना के मुकाबले हर महिला को इतनी रकम देने का वादा और 5 सौ में सिलेंडर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी पार्टियां हर दिन नए नए वादे कर रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आई तो सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये की आर्थिक मदद और 500 रुपये में भरा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 

नरसिंहपुर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार की नीतियों की भी आलोचना की। कमलनाथ ने राज्य में भाजपा सरकार की ओर से लाई गई लाड़ली बहना योजना को लेकर भी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के प्रालोभन के लिए बनाया गया है। जिला मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुझे भरोसा है कि राज्य की महिला मतदाता भाजपा सरकार को दोबारा नहीं लाएंगी।

कमलनाथ ने भाजपा पर कसा तंज

इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 6 इन्वेस्टमेंट मीट किए, जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपये का निवेश होने के दावे किए थे लेकिन वह इन्वेस्टमेंट कहां है। यदि राज्य में कांग्रेस को जनादेश मे मिलता है तो हम महिलाओं को को पंद्रह सौ रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर भी देने का काम करेंगे। बता दें कि राज्य में इस वक्त रसोई गैस सिलेंडर का मुल्य करीब 1,108 है। 

कमलनाथ का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' की शुरूआत की है। इस योजना के तहत सीएम शिवराज ने राज्य में एक करोड़ महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। सनद रहे कि राज्य के बजट सत्र में इस योजना के लिए सरकार ने 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। 

आश्वासन और घोषणाओं के नशे में हैं शिवराज- कमलनाथ

जनसभा के दौरान कमलनाथ ने चौहान की सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार एंव घर-घर में शराब पहुंचाने का आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शिवराज को मालूम नहीं है कि आने वाले चुनाव में उनका क्या हश्र होने वाला है। इसलिए आज वे (शिवराज) जहां जाते हैं, वहां घोषणाएं और वादे साथ ले जाते हैं। कमलानाथ ने कहा कि शिवराज जी इन दिनों आश्वासन और घोषणाओं के नशे में हैं। अब उनके के झूठे वादों का घड़ा भर गया हैं। इन्होंने(शिवराज) अब तक 20,000 घोषणाएं की हैं और रोज नई नई घोषणाएं करते जा रहे हैं।


 

Tags:    

Similar News