पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- राहुल 'भाईजान' कश्मीर में मारे गए हिन्दुओं पर एक शब्द नहीं बोले

मध्य प्रदेश पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- राहुल 'भाईजान' कश्मीर में मारे गए हिन्दुओं पर एक शब्द नहीं बोले

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-29 06:00 GMT
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- राहुल 'भाईजान' कश्मीर में मारे गए हिन्दुओं पर एक शब्द नहीं बोले

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज (शुक्रवार)  प्रेस ब्रीफ़िंग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, राहुल "भाईजान" गुजरात जाते हैं तो जनेऊ पहन लेते हैं। कश्मीर में जाते हैं तो कश्मीरी पंडित हो जाते हैं। केरल में जाते ही टोपी लगा लेते हैं। उनको केरल के मुस्लिम भाइयों की चिंता तो थी। लेकिन जब कश्मीर में हिंदुओं को मार दिया तो उस पर एक शब्द नहीं आया। ये पीड़ा देने वाला है। देश समझ रहा है इन बातों को। राहुल भाईजान आप नहीं समझ पा रहे हैं इसलिए प्रशांत किशोर आपको समझा रहे हैं।

 

बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफ़रत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं।सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी?  बीते कुछ समय से कांग्रेस का रुख सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ दिखता रहा है। राहुल गांधी भी चुनावों के दौरान मंदिरों के दर्शन करते हुए दिखाई देते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णो देवी माता के दर्शन किए थे। ऐसे में लंबे समय के बाद राहुल गांधी ने सीधे मुस्लिम समुदाय का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

गौरतलब है कि उत्तरी त्रिपुरा में कई मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें जलाने और एक मस्जिद पर हमले की घटनाओं के बाद धारा 144 लगा दी गई है। ये घटनाएं उसी इलाके में विश्व हिंदू परिषद की एक रैली के बाद हुईं। मामला त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से करीब 155 किलोमीटर दूर स्थित पानीसागर इलाके का है। जहां बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने 26 अक्टूबर को एक रैली निकाली थी।

Tags:    

Similar News