दिल्ली के बजट पर छाई धुंध, सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- बजट पास करें

बजट पर आर-पार दिल्ली के बजट पर छाई धुंध, सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- बजट पास करें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-21 04:52 GMT
दिल्ली के बजट पर छाई धुंध, सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- बजट पास करें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के बजट पर आम आदमी पार्टी और केंद्र की बीजेपी सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गई हैं। दोनों एक दूसरे पर टीका टिप्पणी करने में लगी हुई हैं। दरअसल,आज दिल्ली की आप सरकार विधानसभा में राजधानी दिल्ली का बजट पेश करने वाली थी। लेकिन सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बजट को पेश करने से रोक लगा दी है। जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि आप दिल्ली की बजट न रोके आप से हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, बजट रोकने का मुख्य कारण दिल्ली सरकार का भारी भरकम बजट का हिस्सा विज्ञापन पर खर्च करना और अन्य विकासकार्यों पर कम रूपये लगाना। इसी मसले को लेकर गृह मंत्रालय ने आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं बजट को विधानसभा सत्र में पेश न होने पर आप सरकार भाजपा पर हमलावार नजर आ रही है और इसे 75 साल के इतिहास में होने वाली पहली घटना बता रही है।

आप ने क्या कहा? 

दिल्ली विधानसभा में बजट में पेश न होने पर आप सरकार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, जिस तरह दिल्ली की बजट पेश होने से रोका गया है वो बेहद ही शर्मनाक है। किसी प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने बजट पेश न होने दिया हो।

भाजपा का पलटवार 

जबकि बीजेपी ने आप के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल बजट पेश नहीं बल्कि ड्रामा पेश करना चाहते हैं। यह पहली बार नहीं है कि सीएम केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हो वो हमेशा से ही बिना सिर पैर की बातें करते रहते हैं।


 

Tags:    

Similar News