राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर हरदीप पुरी ने साधा निशाना, बोले- राहुल केवल झूठ बोलते हैं
राहुल को पुरी का जवाब राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर हरदीप पुरी ने साधा निशाना, बोले- राहुल केवल झूठ बोलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। वहीं सत्तारूढ़ पार्टी भारत में लोकतंत्र खत्म होने वाले बयान पर राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगने के लिए कह रही है। जबकि कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है कि सांसद राहुल गांधी ने ऐसा कुछ बयान नहीं दिया है कि उन्हें सदन में माफी मांगनी पड़े। इस पूरे घटनाक्रम पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे के आमने-सामने आ खड़ी हुई हैं।
अब राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल ने जो भी विदेश में बोला है वो देश विरोधी बयान है, राहुल ने भारत को बदनाम करने की कोशिश की है।
हरदीप पुरी ने राहुल पर साधा निशाना
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही हरदीप पुरी ने राहुल पर कटाक्ष करके ये साबित कर दिया है कि अभी भी कांग्रेस नेता के लदंन में दिए गए बयान पर सदन में हंगामा नहीं थमने वाला है। राहुल गांधी पर वार करते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में जाकर भारत विरोधी बयान दिया वो काफी निंदनीय है। भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश राहुल ने विदेश में जाकर की है। पुरी ने आगे कहा कि भारतीय मीडिया पूरी तरह से स्वतंत्र है उस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। बता दें कि, लंदन वाले बयान को लेकर भाजपा के तमाम नेता राहुल गांधी को लेकर काफी आक्रामक दिखाई दे रहे हैं और सदन में उनसे देश की जनता से माफी मांगने की बात कह रहे हैं।
क्यों मचा है हंगामा?
हाल ही में राहुल गांधी लंदन के दौरे पर गए हुए थे। जहां पर उन्हें ब्रिटेन स्थित कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में बतौर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान राहुल ने कहा था कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो रहा है। भारत की जितनी भी प्रतिष्ठित संस्थाएं हैं सब पर मोदी सरकार का कंट्रोल है। भारतीय मीडिया पर मौजूदा सरकार पूरी तरह अपना नियंत्रण बनाए हुए है। राहुल ने आगे कहा था कि सदन में विपक्षी नेताओं का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने का मौका नहीं दिया जाता।
भाजपा बनाम विपक्ष
गौरतलब है कि, जहां भाजपा राहुल से लंदन में दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने की बात कह रही है वहीं विपक्षी पार्टियां अडानी मामले को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद नजर आ रही हैं और जेपीसी की गठन की मांग कर रही है। बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे हफ्ते के दिन भी सदन में इन तमाम मामलों पर हंगामा होने की पूरी संभावना है। जहां सदन में बीजेपी राहुल गांधी से माफी मांगने तो वहीं विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी से कथित अडानी ग्रुप के घोटाले को जांच कराने की मांग कर सकती हैं।