जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया गया: दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया गया: दिल्ली पुलिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हिरासत में लेने वाली खबरों पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उनको हिरासत में नहीं लिया है। पुलिस उपायुक्त मनोज सी (दक्षिण पश्चिम) ने कहा, हमने पूर्व राज्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया है, वह अपने समर्थकों के साथ अपनी मर्जी से आर.के. पुरम थाने आए हैं और हमने उन्हें सूचित किया है कि वह अपनी मर्जी से जा सकते हैं।
इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मलिक को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर ट्वीट किया था। अलका लांबा ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उनके सोम विहार स्थित आवास से हिरासत में लेकर आरके पुरम थाने ले जाया गया। क्या आपको अब भी लगता है कि संवैधानिक संस्थाओं पर कोई दबाव नहीं है?
सूत्रों के मुताबिक, इलाके में एक खाप बैठक का आयोजन किया जा रहा था, जिसके लिए दिल्ली पुलिस या एमसीडी से अनुमति नहीं ली गई थी और मलिक ने इसमें हिस्सा लिया था।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.