पाकिस्तान को लेकर फारूक अब्दुल्ला का फिर छलका प्रेम! कश्मीरी पंडितों की हत्या पर कही ये बात

अब्दुल्ला का पाक प्रेम! पाकिस्तान को लेकर फारूक अब्दुल्ला का फिर छलका प्रेम! कश्मीरी पंडितों की हत्या पर कही ये बात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-17 13:19 GMT
पाकिस्तान को लेकर फारूक अब्दुल्ला का फिर छलका प्रेम! कश्मीरी पंडितों की हत्या पर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला का एक बार फिर से पाकिस्तान को लेकर प्रेम छलका है। जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित की हो रही हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग तब तक नहीं खत्म होगी, जब तक कि पाकिस्तान से भारत बातचीत नहीं करता है। इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया।

बीजेपी सरकार पर बरसे अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी अक्सर कहती थी कि अनुच्छेद 370 की वजह से टारगेट किलिंग की घटनाएं होती रही हैं। अब 370 को कश्मीर से हटे आज 4 साल हो गए लेकिन पंडितों को कुछ सालों से ज्यादा टारगेट किया जा रहा है साथ ही हत्याएं भी हो रही हैं। कश्मीर में हत्याओं के लिए 370 जिम्मेदार नही हैं? उन्होंने कश्मीरी पंड़ित पूरन कृष्ण भट्ट की हुई हत्या पर भी कहा कि अगर 370 वजह थी तो पूरन भट को क्यों मारा गया? इसके पीछे कोई कारण जरुर होगा। उन्होंने भाजपा से इसका जवाब भी मांगा। फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि भारत सरकार जैसे लद्दाख क्षेत्र की सीमा को लेकर चीन से बात कर रह है वैसे ही इसे पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए।

मोदी पर किया पलटवार

फारुक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान याद दिलाते हुए कहा कि युद्ध दुनिया का कोई विकल्प नही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इसे रोका नहीं जाता, तब तक हत्याएं नहीं रुकेंगी और इसे कभी भी अकेले सैन्य रूप से नहीं किया जा सकता है। बातचीत से ही कोई विकल्प निकाला जा सकता हैं। रुस व यूक्रेन जंग में कितने लोग मारे गए?

रुस और यूक्रेन युद्ध पर मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जे़लेंस्की से फोन पर बात कर कहा संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है। भारत ने शांति प्रयासों और युद्ध समाप्ति में योगदान की ही बात की थी। उन्होंने कहा कि बात करनी होगी वरना लोग मरते ही रहेंगे। फारुक ने बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान करने की वकालत की।

Tags:    

Similar News