कांग्रेस पर फोड़ा चुनावी रणनीतिकार पीके ने अपनी असफलता का ठीकरा
बिहार कांग्रेस पर फोड़ा चुनावी रणनीतिकार पीके ने अपनी असफलता का ठीकरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी को सफल होने का गुन सिखाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब कांग्रेस पर बरसने लगे है। और अपनी असफलता का ढ़ीगरा कांग्रेस पर फोड़ने लगे है।
जनसुराज यात्रा के दौरान पीके लोगों के बीच अपने विभिन्न राजनैतिक पार्टियों से जुड़ने और उनके साथ काम की चर्चा करते हुए लोगों को संबोधित कर रहे है। इस दौरान वे तमाम क्षेत्रीय दलों के साथ किए गए काम की भी व्याख्या कर रहे है।
फायनेंशियल एक्सप्रेस में चुनावी रणनीतिकार पीके की जन सुराज यात्रा के बारे में एक लेख प्रकाशित हुआ है। जिसमें उनकी यात्रा के दौरान लोगों के बीच किस बात को लेकर पीके पहुंच रहे है की जानकारी दी गई है।
#PrashantKishor who is credited with the spectacular success of #NarendraModi"s campaign in 2014, rubbished suggestions that being an upper caste Brahmin put him at a disadvantage in #Bihar https://t.co/PJKMicx7TV
— Financial Express (@FinancialXpress) May 30, 2022
दरअसल पीके अपनी राजनैतिक यात्रा के दौरान बिहार की गलियों को नापकर अपनी सियासी जमीन तलाशने के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशना साध रहे है। पीके बीते कल सोमवार को फॉर्मर केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के गांव पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब हो गया है। उन्होंने मीडिया के सामने लोगों के हाथ जोड़कर कहा कि अब कांग्रेस के साथ किसी भी तरह से काम नहीं करना। उन्होंने कहा कांग्रेस से उनका अब कोई नाता नहीं।
हालांकि पीके ने कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने के दौरान उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली अपनी एक चुनावी हार का जिक्र भी किया। प्रशांत ने कहा एक दशक 2011 से लेकर 2021 तक में 11 इलेक्शन से जुडे है, जिनमें से एक ही चुनाव हारे, इसके आगे कहते हुए वो कहते है कि कांग्रेस ना तो खुद सुधरती है ना सुधरने का प्रयास करती है और हमको भी डुबो देती है।