हिमाचल प्रदेश की चुनावी तारीखों का ऐलान, एक फेज में होगा मतदान, 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
विधानसभा चुनाव हिमाचल प्रदेश की चुनावी तारीखों का ऐलान, एक फेज में होगा मतदान, 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। राज्य में एक चरण में चुनाव होगा, जहां 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इस बात की पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा प्रदान की जाएगी. हालांकि, यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही उपलब्ध होगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान करने की सुविधा देगा।
Schedule for GE to the Legislative Assembly of Himachal Pradesh.
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 14, 2022
#AssemblyElections #ECI pic.twitter.com/UnSu7eN19p