सीएम हेमंत के पूर्व प्रधान सचिव से ईडी की लगातार दूसरे दिन पूछताछ

वीडियो क्लिप प्रकरण सीएम हेमंत के पूर्व प्रधान सचिव से ईडी की लगातार दूसरे दिन पूछताछ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-28 08:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव आईएएस राजीव अरुण एक्का से ईडी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रही है। सोमवार को उनसे ईडी के रांची स्थित जोनल ऑफिस में 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी को ऐसे कुछ डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राजीव अरुण एक्का की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

झारखंड में सत्ता और नौकरशाही के गलियारे में पावर ब्रोकर के रूप में पहचाने जाने वाले शख्स विशाल चौधरी के निजी दफ्तर में बैठकर कथित तौर पर फाइलें निपटाने का वीडियो वायरल होने के बाद आईएएस राजीव अरुण एक्का ईडी के रडार पर आए हैं। विशाल चौधरी नामक इस शख्स के आवास पर ईडी ने कुछ माह पहले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापामारी की थी।

सोमवार को ईडी ने राजीव अरुण एक्का से विशाल चौधरी के साथ उनके संबंधों में बारे में पूछताछ की। राजीव अरुण एक्का ने विशाल से दोस्ती की बात तो स्वीकार की, लेकिन इस बात का साफ जवाब नहीं दिया कि उसके निजी दफ्तर में सरकारी फाइलें कैसे पहुंचीं।

उन्होंने वीडियो में खुद के होने की बात तो स्वीकार की, लेकिन इस बात से इनकार किया कि वे सरकारी फाइल निपटा रहे थे। उन्होंने कहा कि वे विशाल चौधरी के एक पत्र की ड्राफ्टिंग दुरुस्त कर रहे थे। ईडी ने झारखंड में अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग में विशाल चौधरी की संलिप्तता के बारे में भी पूछा। ईडी ने यह भी जाने का प्रयास किया कि आईएस राजीव अरुण एक्का और विशाल चौधरी के साथ निजी या प्रोफेशनल संबंध हैं क्या? विशाल चौधरी के आवास से बरामद कुछ संदिग्ध नकद लेनदेन से संबंधित कुछ दस्तावेज थे। बता दें कि विशाल के दफ्तर में बैठे राजीव अरुण एक्का का वीडियो जारी होने के बाद जब सियासी हंगामा मचा था तो सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया था। उनके पास गृह विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव का भी पद था। उन्हें इन पदों से भी हटा दिया गया था।

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News