दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की हुई थी पेशी, ईडी को एक बार फिर मिला 5 दिनों का रिमांड
सिसोदिया पर कसा शिकंजा दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की हुई थी पेशी, ईडी को एक बार फिर मिला 5 दिनों का रिमांड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की एक बार फिर 5 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय को रिमांड मिल गई है। इससे पहले 10 मार्च को ईडी को सिसोदिया की 7 दिनों की रिमांड मिली थी। लेकिन उस वक्त ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। करीब 1 घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को एक हफ्ते के लिए ईडी की गिरफ्त में भेज दिया था। वहीं इस बार कोर्ट में सुनवाई होने के दौरान सिसोदिया के वकील ने अपनी दलीलें रखते हुए कहा था कि सीबीआई की पूछताछ के बाद ईडी एक बार फिर मनीष सिसोदिया की रिमांड क्यों मांग रही है?
दरअसल, कोर्ट में ईडी ने एक बार फिर से सिसोदिया की रिमांड 7 दिनों के लिए मांगी थी। जिसे कोर्ट ने मानते हुए एक बार फिर 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर सिसोदिया को भेज दिया है। ताकि शराब घोटाले मामले में और गहन तरीके से जांच हो सके। बता दें कि, दोनों पक्षों की दलीलें को सुनकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सिसोदिया पर क्या है आरोप?
दरअसल, यह पूरा मामला शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है। साल 2021 में दिल्ली सरकार ने नई शराब ब्रिकी नीति बनाई थी। जिसमें कथित रूप से घोटाला होने का आरोप लगा है। समय-समय पर भाजपा दिल्ली सरकार और मनीष सिसोदिया पर घोटालों को लेकर आरोप लगाती रही है। विवाद बढ़ता देख सरकार ने इसे रद्द भी कर दिया था। बता दें कि, इस नीति से सरकार का कोई लेना देना नहीं था, केवल निजी दुकानें ही इस नीति से शराब को बेच सकते थे। इसका मुख्य उद्देश्य शराब की कालाबाजारी को खत्म करना था। इस विभाग यानी कि आबकारी की कमान मनीष सिसोदिया के हाथ में थी। इसलिए घोटाले में उनका भी नाम शामिल माना जा रहा है।