राष्ट्रपति पर कांग्रेस सांसद ने की अभद्र टिप्पणी, सदन में हंगामा, सोनिया से माफी मांगने को लेकर बीजेपी सांसदों का प्रदर्शन

मानसून सत्र लाइव अपडेट राष्ट्रपति पर कांग्रेस सांसद ने की अभद्र टिप्पणी, सदन में हंगामा, सोनिया से माफी मांगने को लेकर बीजेपी सांसदों का प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-28 06:58 GMT
राष्ट्रपति पर कांग्रेस सांसद ने की अभद्र टिप्पणी, सदन में हंगामा, सोनिया से माफी मांगने को लेकर बीजेपी सांसदों का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सदन में चल रहे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के बाद सत्ता पक्ष ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया है। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आज सदन के भीतर कांग्रेस नेता अधीर रंजन की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर सदन के भीतर हंगामा किया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा ये अधीर चौधरी की "राष्ट्पत्नी" वाली टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और मांगनी पड़ेगी। ये देश की महिला का अपमान है, देश के आदिवासियों का अपमान है और साथ ही साथ भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है

कांग्रेस सांसद द्वारा राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेताओं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को लेकर सदन के भीतर जोरदार नारेबाजी कर रहे है। जिसके कारण राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई ।

हालफिलहाल सदन  में सांसदों के सस्पेंड होने का सिलसिला थम नहीं रहा, ना ही सदन में नारेबाजी और हंगामा का बवाल। इससे पहले निलंबित सांसदों ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा  के सामने 50 घंटे से अधिक देर रात धरना प्रदर्शन किया। 

हंगामे के बीच आज सदन से तीन और राज्यसभा सांसद सस्पेंड कर दिए गए। आप सांसद सुशील गुप्ता, संदीप पाठक और निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुइयां को निलंबित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News