बिहार में अकेले पड़ी कांग्रेस फिर राजद के साथ एक मंच पर दिखी

पटना बिहार में अकेले पड़ी कांग्रेस फिर राजद के साथ एक मंच पर दिखी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-15 11:00 GMT
बिहार में अकेले पड़ी कांग्रेस फिर राजद के साथ एक मंच पर दिखी
हाईलाइट
  • राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव हो या विधान परिषद चुनाव
  • बिना कांग्रेस से पूछे राजद ने अपने उम्मीदवार उतार दिए

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कांग्रेस की स्थिति अजीब हो गई है। विधान सभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को तवज्जो नहीं दिए जाने के बाद भले अकेले चलने की घोषणा कर चुकी हो, लेकिन मंगलवार को दोनों दल के नेता एक साथ, एक मंच पर दिखे। राज्य में विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही राजद सहयोगी रही कांग्रेस को बिहार में तवज्जो नहीं दे रही है। राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव हो या विधान परिषद चुनाव, बिना कांग्रेस से पूछे राजद ने अपने उम्मीदवार उतार दिए।

इसके बाद दोनो दलों के नेता आमने -सामने आ गए। इसके बाद अकेले पड़ी कांग्रेस महागठबंधन के कार्यक्रम से अलग रही, लेकिन मंगलवार को वामपंथी दलों के साथ राजद व कांग्रेस भी भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद करते दिखे। भाजपा नेता द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई अभद्र टिप्पणी, भाजपा-आरएसएस द्वारा मुस्लिमों के खिलाफ संगठित हमले के खिलाफ मंगलवार को पटना में नागरिक मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च आइएमए हॉल से निकलकर कारगिल चौक तक गया और फिर वहां पर एक सभा का आयोजन हुआ। मार्च में भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, सीपीएम के राज्य सचिव मंडल के सदस्य अरूण मिश्रा, कांग्रेस के विधायक शकील अहमद के साथ-साथ माले के सभी विधायकों ने हिस्सा लिया था।

उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद हो या तेजस्वी यादव बिहार कांग्रेस को खास तवज्जो नहीं दे रहे। तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस बिहार में अपने बूते चुनाव जीत ही नहीं सकती। इस मुद्दे पर जब प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे पर हम सभी साथ हैं। उन्होंने कहा अब महागठबंधन रहा कहां? तीन दल मिलकर महागठबंधन बनाए थे। तीनों अलग-अलग हैं। जदयू तो सरकार में शामिल है, राजद और कांग्रेस अलग-अलग है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि विपक्षी एकता के सवाल पर सभी विपक्ष साथ हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News