बड़ी जनसभा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरा नामांकन, गृहमंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 बड़ी जनसभा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरा नामांकन, गृहमंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद
- बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे योगी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सीएम के पर्चे दाखिल में बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता गोरखपुर में डेरा डाले हुए है। सीएम ने नामांकन दाखिल से पहले गोरखपुर को नमन किया। सीएम योगी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोरखपुर मंदिर गए। सीएम के नामांकन के समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,केंद्रीय शिक्षा मंत्री पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान,और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।
सीएम नामांकन के मौके पर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिन्दू युवा वाहिनी के कायर्कर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है।
सीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं आज अपने गोरखपुर (शहर) से विधान सभा चुनाव-2022 में सहभागिता हेतु नामांकन करूंगा। महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी की तपोभूमि और मेरी आध्यात्मिक ऊर्जा की स्रोत क्रांतिभूमि गोरखपुर को कोटि-कोटि नमन एवं अभिनंदन!’
गोरखपुर(शहर) विधानसभा क्षेत्र से नामांकन से पूर्व... https://t.co/7xlAFgCRI0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 4, 2022