मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के ईडी कार्यालय पहुंचे

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के ईडी कार्यालय पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-17 02:57 GMT
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के ईडी कार्यालय पहुंचे
हाईलाइट
  • उत्तराधिकारी के रूप में पत्नी कल्पना सोरेन और पिता शिबू सोरेन का नाम चर्चा में

डिजिटल डेस्क, रांची।  झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के ईडी कार्यालय पहुंचे।

झारखंड JMM समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता रांची में सीएम आवास के बाहर इकट्ठा हुए। ईडी ने अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन को आज समन भेजा है।

जब से एजेंसी जांच कर रही है, जो आरोप लगे हैं वो कहीं से संभव प्रतीत नहीं होते। कहीं न कहीं एजेंसियों को जांच करने के बाद भी कोई ठोस निर्णय या ठोस आरोप लगाना चाहिए। मैं CM हूं जिस प्रकार से तलब करने का कार्रवाई चल रही है, लग रहा है कि हम देश छोड़कर भागने वाले लोग हैं।

 

झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा कि  आज मुझे ED के दफ्तर में जाना है। राज्य में अवैध खनन की जांच ED कर रही है। उस संदर्भ में मुझे तलब किया है। इस संबंध में मैंने एक पत्र ED को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है

 

ED के समक्ष CM हेमंत सोरेन की पेशी से पहले शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राहुल सिन्हा, DC, रांची ने कहा, "शहर में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। बैरिकेड्स भी यथासंभव जगहों पर लगाए हैं। एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तैयार किए हैं

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी के सामने पेश हो सकते है। अवैध खनन से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 17 नंबर को पेश होने के लिए समन भेजा था। ईडी सीएम सोरेन से खनन मामले में पूछताछ करेगी। सीएम के ईडी के सामने पेश होने को लेकर झारखंड में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है। खबरों के मुताबिक सीएम सोरेन सुबह करीब 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचेंगे। इससे पहले सोरेन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल रांची में झामुमो ने अपने विधायकों के साथ बैठक की। इससे राज्य में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया। माना जा रहा है कि पार्टी  विधायकों की मीटिंग में ये तय हुआ कि अगर सीएम हेमंत सोरेन के ईडी के सामने पेश होने के बाद सीएम के खिलाफ कुछ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई होने से कुछ अलग परिस्थिति पैदा होती है। तब उनकी जगह सूबे की गद्दी को कौन संभालेंगे। यानि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा?  हालफिलहाल सोरेन के सियासी उत्तराधिकारी के तौर पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और पिता शिबू सोरेन के नाम प्रमुखता से चल रहे है। 
 

सीएम सोरेन के ईडी दफ्तर पहुंचने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह सरकार संविधान में विश्वास करने वाली सरकार है। CM हेमंत सोरेन को ED ने तलब किया है और वह ED दफ्तर जाएंगे। वह ED के साथ सहयोग करेंगे। जिस तरीके से सरकार को हटाने की साजिशें चल रही हैं, वो बेनकाब होंगी।हम डरने वाले नहीं हैं, इसका डटकर मुकाबला करेंगे

 

 

Tags:    

Similar News