बीएसपी के बागी सपा में हुए शामिल, अखिलेश ने योगी पर कसा तंज
उत्तरप्रदेश चुनावी हलचल बीएसपी के बागी सपा में हुए शामिल, अखिलेश ने योगी पर कसा तंज
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के 6 विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया। साथ ही सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। खुद अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बागी 7 विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बीएसपी के 6 विधायक सपा में शामिल
लंबे समय से बीएसपी के बागी विधायकों की सपा में जाने की चर्चा थी। सपा जॉइन करने वाले बीएसपी विधायकों में असलम राईनी,असलम अली चौधरी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, हर गोविंद भार्गव और सुषमा पटेल शामिल हैं।
उत्तरप्रदेश की जरूरत अखिलेश- बागी
श्रावस्ती से विधायक असलम राईनी ने कहा हम छः विधायकों के आने से सपा की तेज आंधी चलेगी। उन्होंने कहा हम छह विधायकों ने एक साल पहले ही सूंघ लिया था कि आने वाला समय सपा का होगा। अखिलेश यादव सबका सम्मान करते है। सपा में शामिल होने वाली सुषमा पटेल ने बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमको बिना कुछ सोचे समझे बीएसपी पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया। वहीं हापुड़ से बागी विधायक असलम अली ने प्रदेश की जरूरत अखिलेश यादव को बताया।
बागियों का सपा में जोरदार वेलकम
पूर्व सीएम ने कहा जन आक्रोश इतना है कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा। सपा में शामिल हुए बागी हुए बीएसपी और बीजेपी के विधायकों का अखिलेश यादव ने जोरदार स्वागत किया।
अखिलेश का योगी पर तंज
बीजेपी के राकेश राठौर के पार्टी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा, "हो सकता है कि मुख्यमंत्री को अपना नारा बदलना पड़े। मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह हो सकता है कि वह कर दें कि मेरा परिवार भागता परिवार। अपने-अपने गोल के साथ बहुत लोग सपा में आना चाहते हैं। साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार में बैठे माननीय से निवेदन है कि दिवाली का त्योहार आ गया है अपने घर की सफाई अच्छे से करवा दें। जिससे कि धुंए के निशान मिट जाएं और बाकी सब कुछ हटवा लें ताकि आने वाली सरकार को वहां कुछ न मिले।