बसपा ने सातवें चरण के चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, पिछड़ों के साथ अल्पसंख्यकों को मिला मौका 

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 बसपा ने सातवें चरण के चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, पिछड़ों के साथ अल्पसंख्यकों को मिला मौका 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-13 13:22 GMT
बसपा ने सातवें चरण के चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, पिछड़ों के साथ अल्पसंख्यकों को मिला मौका 

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका है। पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है तथा आगामी 14 फरवरी को दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है। गौरतलब है कि यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव होना है व 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनावी मौसम में सभी राजनीतिक दल सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं। राजनीतिक दल लगभग सात चरणों के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं। इसी कड़ी में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो में सातवें चरण के चुनाव  के लिए 47 उम्मीदवारों की ताजा सूची जारी की है। पार्टी ने इसकी जानकारी दी है।

इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार हुए घोषित

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में सात मार्च को मतदान होगा। रविवार को बसपा द्वारा जारी सूची में आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बसपा ने उम्मीदवारों के चयन में अगड़ों, पिछड़ों के साथ ही अल्पसंख्यकों का संतुलन बिठाया है। बसपा जातीय समीकरण को साधते हुए ताजा सूची जारी की है। 

Tags:    

Similar News