बिहार में बीजेपी की नई रणनीति, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आज से शुरू होगी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
लोकसभा चुनाव बिहार में बीजेपी की नई रणनीति, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आज से शुरू होगी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
डिजिटल डेस्क, दरभंगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में बीजेपी ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को दरभंगा के लेहिरयासराय में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है। बैठक में चुनावी तैयारी के अलावा नए पदाधिकारियों की नियुक्ति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही संगठनात्मक मसलों के अलावा राज्य में पार्टी की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर भी मंथन होगा। वहीं पार्टी को मंडल और बूथ स्तर पर किस तरीके से मजबूत किया जाए इस पर भी आज चर्चा होने वाली है।
पिछले साल अगस्त में सत्ता से बाहर होने बाद बीजेपी को बिहार में लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और फिर अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले है ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए खुद को साबित करने के लिए यह बेहतर मौका है। बैठक के जरिए पार्टी जनता के बीच पकड़ मजबूत करने पर भी विचार करेंगी। गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी हरीश द्विवेदी शुक्रवार को पटना पहुंच गए है। बता दें कि इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमरा सिन्हा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश अधिकारी समेत जिलाध्यक्ष तथा सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक यह बैठक शनिवार को दोपहर दो बजे से शुरू हुई है। माना जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से राजनीतिक और आर्थिक-सामाजिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इसके अलावा राज्य में संगठन को प्रदेश में सक्रिय बनाया जाने पर भी चर्चा होगी। वहीं पार्टी ने तय किया है दो बार से अधिक जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष पद पर बैठे व्यक्ति को हटाया जाएगा। इसके जगह पार्टी ने कार्यकर्ताओं को मौका देगी।