आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, दर्ज की ऐतिहासिक जीत
उत्तर प्रदेश उपचुनाव आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, दर्ज की ऐतिहासिक जीत
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने आजम खान के गढ़ रामपुर में ही समाजवादी पार्टी को धूल चटा दी, जहां उसके प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने 42,048 वोटों से ऐतहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा के असीम रजा को को मात देकर ये कारनामा किया।
बता दे, रामपुर सपा नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है। उपचुनाव में आजम खान की सिफारिश पर ही असीम रजा को टिकट मिला था, जिसकी घोषणा खुद आजम खान ने असीम के नाम की घोषणा की थी। लेकिन असीम आजम खान के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए।
रविवार सुबह से शुरू हुई मतगणना में शुरुआत से ही असीम बढ़त बनाए हुए थे और उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही थी लेकिन अंतिम समय में पासा पूरा पलट गया और सपा प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा।
आपको बता दे, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से जीत हासिल की थी। लेकिन पिछले कुछ समय से वह जेल में बंद रहे और अब जमानत पर बाहर आए है। जेल से उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिस कारण रामपुर सीट खाली हो गई और उस पर फिर से चुनाव आयोजित कराया गया।
आजम के खास रहे है लोधी
विजयी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी को भी आजम के करीबियों में माना जाता है। उन्होंने 2022 में ही बीजेपी जॉइन की थी और वह एमएलसी भी रह चुके है। घनश्याम सिंह लोधी को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का भी बेहद करीबी माना जाता रहा है।
बता दे, लोधी ने 2004 में हुए एमएलसी चुनाव के दौरान कल्याण सिंह की राष्ट्रीय क्रांति पार्टी और मुलायम सिंह यादव की सपा के गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।