बिहार : भाजपा अध्यक्ष नड्डा का आइसा के छात्रों ने किया विरोध, पटना विवि को केंद्रीय विवि की मांग
बिहार बिहार : भाजपा अध्यक्ष नड्डा का आइसा के छात्रों ने किया विरोध, पटना विवि को केंद्रीय विवि की मांग
डिजिटल डेस्क, पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस क्रम में उन्हें छात्रों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
भाजपा के अध्यक्ष पटना विश्वविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र, प्रोफेसर और पूर्व प्रोफेसर के साथ सम्मान सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पटना कॉलेज पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब वे निकल रहे थे, तभी आल इंडिया स्टूडेंट एसोसियेशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिए।
कार्यकतार्ओं ने जेपी नड्डा को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। आइसा कार्यकर्ता पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
छात्र कॉलेज में ऑडिटोरियम बनाने की भी मांग कर रहे थे। इसके बाद जेपी नड्डा के काफिले को अशोक राज पथ पर भी छात्रों ने रोक दिया। आइसा के छात्रों ने इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस क्रम में आइसा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के सभी सात मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे हैं। नड्डा ने शनिवार को कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया जबकि रविवार को समापन के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.