पश्चिम बंगाल बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा - सुधर जाओ वरना थाने में लगा दूंगा आग, पुलिस निष्पक्ष काम नहीं करती है तो उसे पीटो
पश्चिम बंगाल सियासत पश्चिम बंगाल बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा - सुधर जाओ वरना थाने में लगा दूंगा आग, पुलिस निष्पक्ष काम नहीं करती है तो उसे पीटो
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक स्वपन मजूमदार अपने विवादित बयान के चलते फंसते चले जा रहे हैं। शनिवार को कथित तौर पर उन्होंने बनगांव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाने को जलाने की खुलेआम धमकी दे डाली। इस दौरान मजूमदार उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर इलाके में एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थें।
इस रैली के दौरान भाजपा विधायक ने आरोप ने लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस थाने का प्रभारी निरीक्षक (आईसी) और प्रभारी अधिकारी (ओसी) टीमसी कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में अवैध कार्य करने की अनुमति दे रहे है और बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे है। इसके अलावा पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का भी काम कर रहे है। जिसके बाद भाजपा विधायकों ने कहा कि अगर थाना अधिकारी का रवैया इसी तरह रहेगा, तो वह थाने आग लगा देंगे।
मजूमदार का बयान
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भाजपा विधायक स्वपन मजूमदार ने कहा कि "अशोकनगर थाने के आईसी और ओसी ध्यान से सुनें। इस क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों में शामिल होना बंद करें। पुलिस सत्ता पक्ष के कुकर्मों का विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ता और आम लोगों को गिरफ्तार करना बंद करें।" उन्होने कहा कि "हमारे कार्यकर्ताओं को इस इलाके में बुरी तरह से पीटा गया है। लेकिन आपने अभी तक उन अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है। हम ऐसा कब तक बर्दाश्त करेंगे। यदि आप इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेंगे, तो हम एक दिन पुलिस थाने को आग लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा कि, "यदि आईसी/ओसी टीएमसी की ओर से एजेंट की तरह काम करना जारी रखते हैं और निष्पक्ष रूप से काम नहीं करते हैं तो उसे पीटो।"
जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने मजूमदार के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी मजूमदार के इस बयान का समर्थन नहीं करती है, लेकिन यह सच है कि जब टीएमसी के कार्यकर्ता भाजपा समर्थकों को पीट रहे थे तब पुलिस वहां पर मुकदर्शक बनी हुई थी।