लोकतंत्र पर हो रहा हमला : राहुल

दिल्ली लोकतंत्र पर हो रहा हमला : राहुल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-25 09:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • लोकतंत्र पर हो रहा हमला : राहुल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

राहुल गांधी ने कहा, मेरी आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदानी के बीच संबंध कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, मैं यह सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा कि शेल कंपनियों से जो 20 हजार करोड़ रुपये निकले हैं, वह किसका है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि वह यहां राष्ट्र की आवाज का बचाव करने के लिए हैं। उन्होंने कहा, मैं जेल जाने से डरता नहीं हूं, मैं उस प्रकार का व्यक्ति नहीं हूं और वे मुझे नहीं समझते हैं।मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं और सिद्धांत पर रहूंगा।गौरतलब है कि राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मानहानि मामले में दोषी ठहराया था, इसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News