पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ी है भारत की वैश्विक क्षमता, संकट में भारत की ओर देखते हैं दुनिया के देश

अनुराग ठाकुर पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ी है भारत की वैश्विक क्षमता, संकट में भारत की ओर देखते हैं दुनिया के देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-17 14:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती वैश्विक क्षमता का जिक्र करते हुए कहा है कि आज भारत विश्व से मदद नहीं मांगता है बल्कि बाकी देश संकट में भारत की ओर देखते हैं।

अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को अपने आवास पर ऑपरेशन गंगा (डायरी ऑफ ए पब्लिक सर्वेंट) नामक किताब का विमोचन करते हुए कहा कि ऑपरेशन गंगा ने दुनिया को तिरंगे की ताकत दिखाई।

उन्होंने कहा, ऑपरेशन गंगा, कोरोना काल व अफगानिस्तान संकट में वहां फंसे सभी भारतीयों को बिना किसी खरोंच के सरकार सकुशल भारत वापस लेकर आई। सिर्फ भारतीयों की हीं नहीं हमने अन्य देशों की भी मदद की। यूक्रेन में फंसे 18 देशों के 147 नागरिकों को भी हमने बचाया।

ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों को विशेष दूत बनाकर रूस-यूक्रेन से लगे देशों की सीमाओं पर भेजा। पोलैंड, स्लोवाकिया, रोमानिया, माल्डोवा, हंगरी इत्यादि देशों में हमारे मंत्रियों ने स्थानीय अधिकारियों से टाई-अप कर छात्रों के लिए फैसिलिटेशन सेंटर उपलब्ध कराये। हमारे मंत्री वहां तब तक रुके जबतक हमारे सभी बच्चे सकुशल वापस ना आ गए।

केंद्रीय मंत्री ने ऑपरेशन गंगा में इंडियन एयरफोर्स द्वारा चलाये गए 13 विशेष मिशंस का भी जिक्र करते हुए विषम परिस्तिथियों में काम करने वाले विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की भी सराहना की।

सूचना प्रसारण मंत्री ने ऑपरेशन गंगा में मदद करने वाले सामजिक संगठनों, प्रवासी भारतीयों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों, भारतीय कॉपोर्रेट हाउसेस के प्रयासों व सहयोगों की भी सराहना की।

ठाकुर ने सीरिया, लीबिया, अफगानिस्तान व नेपाल में भारतीय मदद व रेस्क्यू ऑपरेशन्स की सराहना करते हुए कहा, जहां दुनिया के बड़े से बड़े देशों के पसीने छूट जाते थे, वहां भारत ने शानदार कार्य किया। उन्होंने कहा, वसुधैव कुटुम्बकम की पीएम मोदी की बात दुनिया को कोविड काल में समझ आई। भारत ने दुनिया के 101 देशों को 29 करोड़ वैक्सीन दिए और 190 देशों को पीपीई किट व अन्य उपकरण दिए गए।

केंद्रीय मंत्री ने पुस्तक के लेखक, मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण पिथोड़े के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की ऐसे संस्मरण आगे चल कर डाक्यूमेंट्री बनाने में भी मददगार साबित होते हैं।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News