11 घंटे भोपाल में रहेंगे अमित शाह, चार राज्यों के सीएम से होगी चर्चा, क्या हैं इस बैठक के मायने?
MP में अमित शाह 11 घंटे भोपाल में रहेंगे अमित शाह, चार राज्यों के सीएम से होगी चर्चा, क्या हैं इस बैठक के मायने?
डिजिटलड डेस्क, भोपाल। देश के गृहमंत्री अमित शाह आगामी 22 अगस्त को अपने दो दिवसीय दौरे पर भोपाल आ रहे हैं। अमित शाह का यह दौरा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बीते बुधवार को पार्टी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति का नए सिरे से गठन किया गया था। जहां पार्टी के अंदर नए चेहरे की जहां एंट्री हुई है तो वहीं पुराने चेहरे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसमें मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद शामिल हैं। हालांकि, इसको लेकर भले ही शिवराज की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन सियासत में मुद्दा गरम जरूर है।
अमित शाह बीजेपी के बहुत बड़े रणनीतिकार माने जाते हैं। मप्र में अगले साल विधानसभा चुनाव व उसके एक साल बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। शाह का ये दौरा इसको लेकर भी देखा जा रहा है। बीजेपी के संसदीय बोर्ड के फैसले के बाद अमित शाह का भोपाल में पहला दौरा है। मप्र सरकार की ओर से शाह के दौरे को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों को भी पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। अमित शाह बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों के अलावा कई महत्वपूर्ण बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
बैठक में शामिल होंगे इन राज्यों के सीएम
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह सबसे पहले मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सुबह 11 बजे अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल व मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद की पूर्ण बैठक के दौरान नक्सली समस्या, छत्तीसगढ़ गठन से जुड़े लंबित मामले, यूपी व मप्र संयुक्त केन बेतवा लिंक परियोजना, साइबर अपराध एवं अन्य राज्यस्तरीय विषयों पर चर्चा करने होने की संभावना है।
शाह करेंगे पुलिस लैब का उद्धाटन
अपने इस दौरे में अमित शाह भोपाल में ही नेशनल फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय व पुलिस लैब का उद्धाटन करेंगे। साथ ही मप्र विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित नई शिक्षा नीतिक के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। गौरतलब है मप्र में गृहमंत्री अमित शाह का एक साल के भीतर यह दूसरा दौरा है। अमित शाह के इस दौरे को लेकर सियासी बाजार गर्म है क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
गृहमंत्री के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद
गृहमंत्री के आगमन को लेकर मप्र प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जहां पर भी शाह के कार्यक्रमों होने हैं, उन जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वैसे शाह का प्रशासनिक दौरा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह पार्टी संगठन व पदाधिकारियों से भी चर्चा कर सकते हैं। बीजेपी संगठन के नेता पूरी व्यवस्था में जुटे हैं ताकि किसी भी प्रकार की कमी रह न जाए।