अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया बंद, इन वजहों के कारण लिया फैसला
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया बंद, इन वजहों के कारण लिया फैसला
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान में जुटी हैं। अगले माह की 10 तारीख को सूबे में मतदान होना है। सभी दल पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह यूपी के देवबंद में पहुंचकर घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की। लेकिन लोगों की भीड़ देखकर अचानक उन्होंने डोर-टू-डोर कैंपेन को बंद कर दिया।
उत्तर प्रदेश के देवबंद में था चुनावी अभियान
यूपी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी प्रचार में उतारा है। यूपी विधानसभा चुनाव की शुरूआत पश्चिमी यूपी से होगी। इसी कारण सभी राजनीतिक दलों की नजर इसी क्षेत्र पर है। बीजेपी की तरफ से शनिवार को यूपी के देवबंद में घर-घर लोगों से मुलाकात कर बीजेपी को वोट करने की अपील की। हालांकि बाद में अमित शाह ने अभियान को बंद करने का फैसला किया।
उसके पीछे की वजह जनता की बढ़ती भीड़ बताई जा रही है। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह देवबंद के एमबीडी चौक पहुंचे थे, जहां पर भाजपा के लिए प्रचार कर रहे थे। हाल ही में अमित शाह ने यूपी के कैराना में घर-घर जाकर भाजपा के लिए वोट की अपील की थी तथा पर्चे बांटे थे। जिसके बाद कैराना कैंपेन को लेकर विपक्ष समेत आमजन की सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए का था कि बीजेपी कोरोना बांट रही है।