कोलकाता: गृह मंत्री शाह ने पश्चिम बंगाल में भरी हुंकार, बोले- एक मौका हमें दें, 5 साल में बनाएंगे सोनार बांग्ला

कोलकाता: गृह मंत्री शाह ने पश्चिम बंगाल में भरी हुंकार, बोले- एक मौका हमें दें, 5 साल में बनाएंगे सोनार बांग्ला

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-06 16:40 GMT
कोलकाता: गृह मंत्री शाह ने पश्चिम बंगाल में भरी हुंकार, बोले- एक मौका हमें दें, 5 साल में बनाएंगे सोनार बांग्ला

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आपने कांग्रेस को भी मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी मौके बार-बार दिए, ममता को भी 2 बार मौका दिया। एक मौका मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को दे दीजिए, हम 5 साल में सोनार बांग्ला बनाने का आपको वादा करते हैं। 

शाह ने कहा कि आने वाले चुनाव में बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं। सालों पहले सीएम ममता बनर्जी के हाथों में बंगाल की कमान दी गई थी। मगर आज मां, माटी और मानुष का नारा तुष्टिकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित हो गया है। तृणमूल सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकी है। शाह ने कहा कि "मां माटी और मानुष" का नारा तुष्टीकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित हो गया है। जो अपेक्षाएं रखी गई थी, तृणमूल सरकार और राज्य की मुख्यमंत्री उन अपेक्षाओं को पूर्ण करने में खरी नहीं उतरी है।

परिवारवाद या विकासवाद
अमित शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य साफ है कि पश्चिम बंगाल का विकास हो, देश की सीमाएं सुरक्षित हों और बंगाल के अंदर घुसपैठ रुके। वहीं दूसरी तरफ TMC और ममता बनर्जी का एकमात्र लक्ष्य है कि अगले टर्म में भतीजे को मुख्यमंत्री बना देना है। अब बंगाल की जनता को तय करना है कि परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए।

किसानों को 6 हजार रुपया
वहीं बंगाल के किसानों के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि हर किसान के खाते में सीधा 6000 रुपया मोदी सरकार भेजती है। लेकिन बंगाल सरकार किसानों की सूची और बैंक अकाउंट नहीं देती है। अब तक 95 हजार करोड़ रुपया देशभर के किसानों को जा चुका है। मगर बंगाल के किसानों को कुछ नहीं मिला है। मैं बंगाल के किसानों को आश्वत करना चाहता हूं कि मई के बाद ये पैसा सीधा बैंक खाते में आएगा क्योंकि मई के बाद यहां बीजेपी की सरकार बननी है।

एक प्रकार से बंगाल में 3 कानून हैं
उन्होंने कहा कि साइक्लोन और कोरोना महामारी में भी भ्रष्टाचार करने से तृणमूल कांग्रेस पीछे नहीं हटी है। तुष्टिकरण से बंगाल की जनता के बहुत बड़े वर्ग के मन में सवाल खड़े हुए हैं। शाह ने कहा कि एक प्रकार से बंगाल में 3 कानून हैं; एक अपने भतीजे के लिए, एक अपने वोट बैंक के लिए और एक आम लोगों के लिए।

परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए: गृह मंत्री शाह
गृह मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि बंगाल का विकास हो, देश की सीमाएं सुरक्षित हों, बंगाल के अंदर घुसपैठ रुके। TMC और दीदी का एकमात्र लक्ष्य है कि अगले टर्म में भतीजे को मुख्यमंत्री बना देना है। अब बंगाल की जनता को तय करना है कि परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए। 

हम पांच वर्ष के भीतर सोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं: शाह
अमित शाह ने कहा, मैं बंगाल की जनता को आश्वस्त करने आया हूं कि आपने कांग्रेस को भी एक मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी बार-बार मौके दिए और दो मौके ममता जी को दिए। एक मौका मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को दे दीजिए, हम पांच वर्ष के भीतर सोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं।

हम लौटाएंगे बंगाल को उसका गौरव: शाह
पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने आरोप लगाया कि बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है और इसकी वजह से राज्य के गौरव को चोट पहुंची है। अगले साल अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो हम राज्य के गौरव को फिर से लौटाने का काम करेंगे।

Tags:    

Similar News