अमित शाह ने संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं
दिल्ली अमित शाह ने संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 1925 में दशहरे के दिन नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संघ के स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी हैं। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मां भारती को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के अटल संकल्प के साथ शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गत 9 दशकों से समाज में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की चेतना जागृत कर व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का भगीरथ कार्य कर रहा है। आरएसएस के स्थापना दिवस पर सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी। 27 सितंबर 1925 को विजयदशमी के दिन आरएसएस की स्थापना की गई थी। 2025 में ये संगठन 100 साल का हो जाएगा। हालांकि, संघ अपना स्थापना दिवस नहीं मनाता है। इसके बदले संघ की तरफ से विजयदशमी उत्सव मनाया जाता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.