अमित शाह ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अब आया राम गया राम बहुत हो गया
महागठबंधन पर अमित शाह का तंज अमित शाह ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अब आया राम गया राम बहुत हो गया
डिजिटल डेस्क, पटना। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एकदिवसीय बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने आज बिहार के पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर स्थित लोरिया से रैली शुरूआत की। रैली संबोधन के दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। साथ ही अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया। पूर्णिया में हो रहे महागठबंधन की रैली पर पश्चिम चंपारण से अमित शाह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह सोनिया गांधी के चरणों में लेट गए हैं।
हर तीन साल में नीतीश बाबू को आता है सपना
अमित शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश बाबू हर तीन साल में एक बार प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं, इसलिए वह पाला बदल लेते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जय प्रकाश नारायण जीवन भर कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे, लेकिन उनके अनुयाई नीतीश कुमार ने सत्ता का सुख भोगने के लिए उसी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के चरणों में जाकर लेट गए हैं।
अमित शाह ने कही ये बातें
अमित शाह ने महा जगंलराज का जिक्र करते हुए कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोग के साथ नीतीश और उनकी पार्टी ने राजद की महा जंगल राज के खिलाफ वोट मांगकर सरकार बनाई थी, लेकिन नीतीश उसी लालू यादव की गोद में एक बार फिर जाकर बैठ गए और उनके बेटे तेजस्वी यादव को मंत्री पद सौंप दिया।
अपने रैली संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि अब आया राम गया राम बहुत हो गया। अब सीएम नीतीश के लिए बीजेपी के द्वार हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। अमित शाह ने राजद और जदयू की तुलना तेल से करते हुए कहा कि आरजेडी तेल है और जेडीयू पानी है। यह महागठबंधन पूरी तरह से बेमेल है। दोनों एक साथ कभी भी नहीं रह सकते हैं।