पंजाब में अकाली दल और बसपा हुये एक, कहा इतिहास खुद को फिर दोहराएगा।
पंजाब सियासत पंजाब में अकाली दल और बसपा हुये एक, कहा इतिहास खुद को फिर दोहराएगा।
- चुनाव आयोग कभी भी कर सकता चुनाव का ऐलान
डिजिटल डेस्क,चंडीगढ। पंजाब में अकाली दल ने आज पार्टी के क्षेत्रीय दलों में सबसे पुराने दल के रूप में सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मोगा में बड़ी रैली का आयोजन किया। माना जा रहा हैं अकाली दल ने इस बडे आयोजन के माध्यम से चुनावी बिगुल फूंक दिया हैं। इस रैली को पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल ने भी संबोधित किया। आपको बता दें चुनाव आयोग कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है।
अकाली दल के मुखिया सुखबीर बादल और गठबंधन में सहयोगी बसपा के नेता सतीस चन्द्र मिश्रा ने भी रैली को संबोधित किया।बसपा के नेता सतीस चन्द्र मिश्रा ने रैली को संबोधित करते अकाली बसपा गठबंधन को वोट देने के लिए जनता से अपील भी की.
सतीस चंन्द्र मिश्रा ने मंच से कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुये उस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने कभी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के सपनों को पूरा नहीं किया है।लेकिन प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब में इस वर्ग का पूरा ध्यान रखा।साथ मिश्रा ने कहा कि पंजाब में जब-जब अकाली और बसपा का गठबंधन हुआ है। रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा हैं। उनका कहना हैं कि इतिहास खुद को फिर दोहराएगा।और कांग्रेस का सफया कर देगा।
साथ ही अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सरकार बनने पर युवाओं के लिए कई ऐलान किए। बादल ने महिलाओं को भी साधने के साथ ही युवाओं के लिए नया रोडमैप दिखाने का भरपूर प्रयास किया।उन्होने कहा कि पंजाब में 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों को भी पेंशन दी जायेगी। गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थलों को बिजली फ्री । इसके साथ ही पंजाब में शराब माफिया के खात्मे के लिए पार्टी ने बड़ा वादा किया कि वो सरकार बनने पर शराब निगम बनाएंगे.