अजित पवार ने अपने ट्वीटर अकाउंट से हटाया एनसीपी पार्टी का झंडा, भाजपा में शामिल होने की अटकलें हुई शुरु, अजित पवार ने दिया जवाब
महाराष्ट्र अजित पवार ने अपने ट्वीटर अकाउंट से हटाया एनसीपी पार्टी का झंडा, भाजपा में शामिल होने की अटकलें हुई शुरु, अजित पवार ने दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनसीपी के नेता अजित पवार ने सोमवार दोपहर अचानक ही अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के वॉलपेपर से अपनी पार्टी का झंडा हटा दिया है। नेता द्वारा उठाए गए इस कदम की वजह से उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा शुरु हो गई है।
इन सभी अटकलों के बीच अजित पवार ने अपने बयान में कहा कि, मैं एनसीपी के साथ हूं, साथ ही रहूंगा।
चार साल पहले भी पलटे थे अजित पवार
गौरतलब है कि, यह पहली बार नहीं है जब अजित पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं। इससे पहले नवंबर 2019 में अजित पवार ने ऐसी ही अटकलों को सही साबित करते हुए बीजेपी का साथ देकर सभी को चौंका दिया था। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और अजित पवार ने डीप्टी सीएम के पद के लिए शपथ ग्रहण कर ली थी। अजित पवार को ये उम्मीद थी कि दूसरे एनसीपी विधायक भी उनके साथ मिलकर बीजेपी को समर्थन दे देंगे। लेकिन शरद पवार और सुप्रिया सुले की कसावट इस कदर थी कि एनसीपी में टूट नहीं आ सकी। जिसकी वजह से महज साढ़े तीन दिनों में ही अजित पवार को अपनी मूल पार्टी में दोबारा वापसी करनी पड़ी।