आप नेताओं ने बीजेपी पर लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप
नई दिल्ली आप नेताओं ने बीजेपी पर लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप
- भाजपा संभल जाए: आप
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली, आनंद जोनवार। सीबीआई और ईडी के शिकंजे में फंसे केजरीवाल सरकार के मंत्री के चलते अब आप नेता बीजेपी पार्टी पर आरोपों के तीर छोड़ रहे है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब आप के अन्य विधायको को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी है। आप का कहना है कि भाजपा संभल जाए ।
अपने आपको अरविंद केजरीवाल का सिपाही बताते हुए डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि आप नेता बीजेपी के अनुयायी है। जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे। इनके सामने आपकी ईडी सीबीआई किसी काम की नहीं।
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब AAP के अन्य विधायको को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी
— Manish Sisodia (@msisodia) August 24, 2022
BJP संभल जाए, ये @ArvindKejriwal जी के सिपाही है,भगत सिंह के अनुयायी है। जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे। इनके सामने आपकी ED CBI किसी काम की नही
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर अपने आपको को आप पार्टी से तोड़ने का आरोप लगाया था। सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी ने मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की, मुझे सीएम बनने का ऑफर दिया था। हालांकि सिसोदिया ने अभी तक उस नाम का खुलासा नहीं किया जिसके ऑफर के चलते वो बीजेपी पर आरोप लगा रहे है।
मुझे CM कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर BJP को मेरा संदेश-@ArvindKejriwal जी मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी ग़द्दारी नहीं करूँगा। मैं CM बनने नहीं आया, मेरा सपना है- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत न 1 देश बनेगा। पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
मनीष सिसोदिया ने गुजरात में शराब माफिया की मनमानी को लेकर जांच एजेंसियों पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाया है।
गुजरात में शराब माफिया खुलेआम पुलिसवालों को मार रहा है, सरकारी ख़ज़ाने को 10 हज़ार करोड़ का चूना लगा रहा है लेकिन यहाँ न CBI जाएगी और न ED.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 23, 2022
क्योंकि यहाँ तो शराब माफिया भी वही चला रहे हैं जो मेरे ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी FIR कर CBI raid करवा रहे हैं. https://t.co/40Mus95aCY
क्या CBI या ED इसकी जाँच करेगी?
— Manish Sisodia (@msisodia) August 23, 2022
नहीं करेगी. क्योंकि जो लोग CBI ED को जाँच का आदेश दे रहे हैं उनका मक़सद भ्रष्टाचार रोकना नहीं, @ArvindKejriwal को रोकना है. ये पुल तो इनके किसी आदमी ने ही बनाया होगा. https://t.co/xIj05j1Xny