ओडिशा में 18,268 लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस
व्यक्तिगत सुरक्षा, खेलकूद एवं लक्ष्य साधना तथा बैंक सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु ओडिशा में 18,268 लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस
- शस्त्र लाइसेंस
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा में कम से कम 18,268 व्यक्तियों को शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिनमें से सबसे अधिक- 1,327- खनिज संपन्न क्योंझर जिले के हैं।
इसकी जानकारी सोमवार को ओडिशा विधानसभा में गृह राज्य मंत्री तुषारकांति बेहरा ने दी। कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर व्यक्तिगत सुरक्षा, खेलकूद एवं लक्ष्य साधना तथा बैंक सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु जिला कलेक्टर द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति जारी की जाती है।
बेहरा ने कहा कि अंगुल के औद्योगिक शहर में 1,203 शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए हैं, इसके बाद बालासोर (1,155), ढेंकनाल (1,126) और कालाहंडिया (999) हैं। जबकि कटक और भुवनेश्वर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में ऐसे 325 लाइसेंस जारी किए गए, जबकि रायगढ़ जिले में 75 लाइसेंस जारी किए गए। आदिवासी बहुल मल्कानगिरी जिले में केवल 11 लोगों को शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए हैं।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.