केंद्रीय मंत्री का दावा, शिंदे गुट में शामिल हो सकते है शिवसेना के 12 सांसद, उद्धव ठाकरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

महाराष्ट्र सियासी संग्राम केंद्रीय मंत्री का दावा, शिंदे गुट में शामिल हो सकते है शिवसेना के 12 सांसद, उद्धव ठाकरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-11 18:44 GMT
केंद्रीय मंत्री का दावा, शिंदे गुट में शामिल हो सकते है शिवसेना के 12 सांसद, उद्धव ठाकरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में सुनामी की लहर उठी फिर शांत हुई लेकिन प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है। शिवसेना के बागी विधायक रहे एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से सत्ता छीनने के बाद अब उनके सांसदों पर नजर गड़ाए हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दावा करते हुए कहा है कि उद्धव ठाकर गुट के शिवसेना के 12 सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क में हैं और अब वे सभी अपना पाला बदलने के लिए राजी है। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत में हमचल मच गई है। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगेगा। 

महाराष्ट्र की सियासत में फिर बढ़ी गर्मी

केंद्रीय मंत्री दानवे के दावे के बाद महाराष्ट्र की सियासत में गर्मी बढ़ गई है। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर सकती है, क्योंकि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी हैं। आगे उन्होंने कहा कि जालना के सांसद ने कहा कि शिवसेना के 12 सांसद पार्टी छोड़ने को तैयार है और एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल होना चाहते हैं। दानवे ने कहा शिंदे गुट ही वास्तविक शिवसेना है क्योंकि उन्हें 55 विधायकों में से दो-तिहाई का समर्थन प्राप्त है। दानवे के इस बयान के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी शिवसेना के सांसदों में भी सेंधमारी करेगी और उन्हें तोड़ने का जुगत करेगी।

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिंदे गुट के समर्थन वाली सरकार बनने के बाद शिवसेना के सासंदों को लेकर केंद्रीय मंत्री का बयान फिर से सियासत में भूचाल ला दिया है और उद्धव ठाकरे गुट को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। हाल ही में उद्धव ठाकरे को सत्ता से हाथ धोना पड़ा है और अब पता चल रहा है कि शिवसेना सांसद भी शिंदे गुट में आने के लिए मन बना रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये उद्धव ठाकरे के लिए सबसे बुरी खबर होगी। 

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना बैठक में शामिल हुए सांसद

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना के 18 लोकसभा सांसदों में से 13 ने पार्टी की बैठक में भाग लिया और उनमें से अधिकतर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार दौपदी मुर्मू का समर्थन करने का सुझाव दिया। यह जानकारी खुद शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर ने दी।

हालांकि शिवेसना सांसद एवं मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया कि लोकसभा में पार्टी के 18 सदस्यों में से 15 ने उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री में हुई बैठक में भाग लिया। उन्होंने इस संबंध में कोई बात नहीं की। महाराष्ट्र में 18 लोकसभा सांसदों के अलावा शिवसेना के केंद्रशासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव से कलाबेन डेलकर भी शिवसेना सांसद हैं।

Tags:    

Similar News