राजनीति: गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर नड्डा ने गुरुद्वारा रकाबगंज में टेका मत्था
नई दिल्ली, 17 जनवरी ( आईएएनएस)। सिखों के दसवें गुरु 'गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व' के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और प्रार्थना की।
नई दिल्ली, 17 जनवरी ( आईएएनएस)। सिखों के दसवें गुरु 'गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व' के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और प्रार्थना की।
रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में अरदास एवं दर्शन करने के बाद नड्डा ने कहा कि वे कामना करते हैं कि देश के अंदर अमन-चैन व शांति बनी रहे।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज मुझे यहां गुरुद्वारा रकाबगंज में आकर गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर शीष झुकाने का और आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम सब जानते हैं कि हमारे गुरु गोबिंद सिंह ने अपने पूरे परिवार और खानदान के साथ देश की एकता और अखंडता के लिए शहादत दी और इस देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व आहूत कर दिया। हम कामना करते हैं कि देश के अंदर अमन-चैन और शांति बनी रहे और देश मजबूती के साथ आगे बढ़े।"
--आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|