अमित शाह ने हालिया आतंकी हमलों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा की

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल के आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 05:30 GMT

नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल के आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के दौरान अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के एरिया डोमिनेशन प्लान की समीक्षा की। अधिकारी ने बताया कि यूटी में सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करते हुए शाह ने आतंकवाद विरोधी अभियानों को मजबूत करने और आतंकी इको-सिस्टम के पूर्ण उन्मूलन की आवश्यकता के निर्देश दिए।

उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को संवेदनशील इलाकों में उचित तैनाती की भी सलाह दी। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद के प्रति शून्य-सहिष्णुता का दृष्टिकोण अपनाना जारी रखेगी।

गृह मंत्रालय (एमएचए) के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, सेना प्रमुख, निदेशक (आईबी), सीएपीएफ के प्रमुख, मुख्य सचिव और डीजीपी नई दिल्ली में हुई बैठक में जम्मू-कश्मीर शामिल हुआ।

गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों में सभी उचित प्रक्रियाएं अपनाई जानी चाहिए। शाह ने स्थानीय खुफिया नेटवर्क को और मजबूत करने के महत्व को रेखांकित किया।

अधिकारी ने बताया कि शाह ने आतंकवाद संबंधी घटनाओं, घुसपैठ में उल्लेखनीय गिरावट और कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

--आईएएनएस

एसजीके

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News